
Israel Attack On Lebanon: लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोट के बाद इजरायल ने अब हिजबुल्ला के साथ सीधे तौर पर युद्ध छेड़ दिया है। सोमवार को इजरायल ने हिजबुल्ला के ठिकानों पर भीषण हमले किए, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 400 से अधिक घायल होने की खबर है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की। वहीं, इस हमले के बाद इजरायली सेना ने कहा कि उसने हिजबुल्ला आतंकवादी समूह के खिलाफ दबाव बढ़ाते हुए लेबनान में 300 ठिकानों पर हमला किया।
घरों को खाली करने का आदेश
हिजबुल्लाह के हमलों का जवाब देने के लिए इजरायल की सेना ने लेबनान में लोगों से उन मकानों और इमारतों को तुरंत खाली करने को कहा है जहां हिज्बुल्ला आतंकवादी समूह ने हथियार जमा कर रखे हैं। इजरायल ने कहा कि उसने आतंकवादी समूह के खिलाफ ‘‘व्यापक हमले’’ शुरू किए हैं। सीमा पर करीब एक साल से जारी संघर्ष और रविवार को विशेष तौर पर भारी गोलीबारी के बाद इस तरह की यह पहली चेतावनी दी गई है। जाहिर है कि अभी इजरायल हिज्बुल्लाह पर कई और बड़े हमले कर सकता है। बता दें कि हिजबुल्लाह ने इजरायल के हालिया हमले में अपने एक शीर्ष कमांडर और कई लड़ाकों के मारे जाने के बाद बदले की कार्रवाई के तहत इजरायल के उत्तरी क्षेत्र को निशाना बनाकर 100से अधिक रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे थे।
व्यापक युद्ध जोन में गए इजरायल-हिजबुल्लाह
इन हमलों और जवाबी पलटवार के कारण इजरायल और हिजबुल्लाह में व्यापक युद्ध छिड़ने की आशंका बढ़ गई है। वह भी ऐसी स्थिति में जब पहले से ही इजरायल की गाजा में फिलस्तीनी हमास के खिलाफ लड़ाई जारी है। 7 सात अक्टूबर के हमले में बंधक बनाए गए कई बंधकों की वापसी की कोशिश कर रहा है। हिज्बुल्ला ने ईरान समर्थित सहयोगी आतंकवादी समूह हमास और फिलस्तीनियों के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए अपने हमलों को जारी रखने का संकल्प जताया है। इजरायली सेना के एक अधिकारी ने कहा कि इजरायल ने हवाई अभियानों पर ध्यान केंद्रित किया हुआ है और जमीनी हमले की उसकी तत्काल कोई योजना नहीं है। अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि हमलों का उद्देश्य हिज्बुल्लाह की इजरायल पर और अधिक हमले करने की क्षमता पर अंकुश लगाना है।
Leave a comment