
Israel Attack In West Bank: इजरायल लगातार हमास और उनके अड्डों पर कार्रवाई कर रही है। इसमें हमास के आतंकियों सहित आम लोगों की भी जान जा रही है। ऐसे में एक और खबर इजरायल-हमास युद्ध से सामने आई है। इजरायल ने बुधवार को वेस्ट बैंक पर हमला किया है। जिसमें 9 लोगों की जान चली गई है। इसके साथ ही इजरायली सेना ने जेनिन शहर को भी घेर लिया है। ये तमाम जानकारी जेनिन शहर के गर्वनर ने दी है। उन्होंने कहा कि इजरायली सेना ने जेनिन शहर को चारों ओर से घेर कर सभी निकासी और प्रवेश मार्ग को बंद कर दिया है। साथ ही अस्पताल तक के पहुंच को भी अवरुद्ध कर दिया है। बता दें, बीते दिनों हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 6000 अधिक रॉकेट से हमला किया था। जिसके बाद इजरायल ने पलटवार करते हुए हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को बर्बाद कर दिया था।
IDF तुल्कारिम शहर पर किया कब्जा
इजरायली सेना लगातार हमास के विरुद्ध कार्रवाई करने में जुटी हुई है। पिछले दिनों ही इजरायली सेना ने हमास के द्वारा बंधक बनाए गए एक व्यक्ति को भी आजाद करवाया था। इजरायल के विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा कि इस बीच जहां IDFने जेनिन शहर को घेर लिया है तो वहीं तुल्कारिम शहर पर कब्जा कर लिया है। हमें खतरे से उसी तरह निपटना चाहिए जैसे कि हम गाजा में आतंकवादी बुनियादी ढांचे से निपटे थे जिनमें फिलस्तीनी निवासियों को अस्थायी रूप से हटाना और हर आवश्यक कदम उठाना शामिल है। यह हर तरह से एक युद्ध है और हमें इसे जीतना होगा।’
हालांकि, वेस्ट बैंक पर IDFकी कार्रवाई के बाद हमास ने वहां के नागरिकों के लिए संदेश भेजा है। हमास ने वेस्ट बैंक के नागरिकों पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ खड़े होने का आव्हान किया है। साथ ही हमास ने वेस्ट बैंक पर हुए हमले को गाजा युद्ध का विस्तार बताया है। गौरतलब है कि वेस्ट बैंक, इजरायल के हिस्से में ही आता है।
वेस्ट बैंक में 600 से अधिक फलस्तीनियों की मौत
फिलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि पिछले 10 महीनों में IDFकी कार्रवाई में 600 से अधिक फलस्तीनियों की जान चली गई है। वहीं, इजरायल का कहना है कि हमास तथा अन्य आतंकी समूहों का खात्मा करने तथा इजरायल के नागरिकों पर हमले रोकने के लिए इस अभियान की आवश्यकता है।
बता दें, इजरायल ने साल 1967 के युद्ध के समय गाजा, वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम पर कब्जा कर लिया था। सारी मारकाट इसी तीन स्थानों को लेकर है। फिलस्तीन, जिसे आगे जाकर हमास एक देश बनाने की बात करता है, उसके लिए गाजा, वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम को वापस चाहते हैं। मौजूदा हालात में वेस्ट बैंक में इजरायल ने हजारों बस्तियां बनाई हुई है, जहां पांच लाख से अधिक यहूदी रहते हैं। वहीं, वेस्ट बैंक में रह रहे 30 लाख फलस्तीनी, हजारों इजरायली सेना के शासन में रहते हैं।
Leave a comment