Israel Iran War: ‘अगर जवाबी कार्रवाई की तो...’, हमले के बाद अब ईरान ने दी ईजराइल को धमकी

Israel Iran War: ‘अगर जवाबी कार्रवाई की तो...’, हमले के बाद अब ईरान ने दी ईजराइल को धमकी

Israel Iran War: इजराइल हमास के युद्ध के बाद दुनिया में एक और जंग की आहट सुनाई दे रही है। दरअसल, बीते दिनों ईरान ने इजराइल पर ताबड़तोड़ मिसाइलें बरसाई थी। जिसके बाद अब दुनिया को इजराइल के जवाबी हमले का डर सता रहा है। इसी बीच ईरान ने इजराइल को धमकी दी है कि अगर इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की तो ईरान ऐसा हथियार तैनात करेगा जिसका पहले कभी इस्तेमाल नहीं हुआ है।

दरअसल,हाल ही में इजराइल के सैन्य प्रमुख ने कहा है कि उनका देश ईरान के हमले का जवाब देगा और मध्य पूर्व संकट में वृद्धि की आशंका के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के फैसले का इंतजार कर रहा है। इजरायली सैन्य प्रमुख हरजी हलेवी ने जोर देते हुए कहा कि इजरायल अपने अगले कदमों पर विचार कर रहा है और 13 अप्रैल के ईरानी हमले का जवाब दिया जाएगा।

पलटवार की गति कुछ सेकंड से भी कम होगी

जिस पर ईरान ने कहा है वो इजरायल के किसी भी हमले का सेकेंड में जवाब देगा और जरूरत पड़ने पर ‘पहले कभी इस्तेमाल न किए गए हथियार’ भी तैनात करेगा। ईरान के उप विदेश मंत्री अली बघेरी कान ने जोर देते हुए कहा गया है कि ईरान की ओर से पलटवार की गति कुछ सेकंड से भी कम होगी।

 ईरान नेकर दिया था अटैक

हाल ही में ईरान ने इजराइल पर ड्रोन से अटैक कर दिया। इजराइल डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि ईरान ने इजराइल पर 100 से अधिक ड्रोन और 200 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है।बता दें, एक अप्रैल को सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया था। इस हमले में ईरान के टॉप कमांडर सहित कई सैन्य अधिकारियों की मौत का दावा किया गया था। इस हमले के लिए ईरान ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया था।

Leave a comment