Israel Iran War: इजराइल ने ईरान के इस्फ़हान को ही क्यों बनाया टारगेट? क्या है इसके पीछे की रणनीति

Israel Iran War:  इजराइल ने ईरान के इस्फ़हान को ही क्यों बनाया टारगेट? क्या है इसके पीछे की रणनीति

Israel Iran War: इजराइल ने ईरान पर बड़ा जवाबी हमला किया है। ये हमला ईजराइल ने ईरान के हमले के एक हफ्ते बाद किया। इजराइल ने ईरान के उस शहर पर हमला किया जो ईरान की ‘रीढ़’ मानी जाती है। यानी ये शहर जंग के लिहाज से बेहद अहम है। इजराइल के इस हमले में ईरान की 9 लोकेशन्स को निशाना बनाया गया। इसमें ईरान की मिलिट्री कैपिटल शहर इस्फ़हान शामिल है।

इजराइल का इस्फ़हान शहर को निशाने पर लेना बड़ा रणनीतिक कदम है। यहां की कई चीजें बेहद खास है। इफ्तान में नाटंज न्यूक्लियर प्लांट के अलावा IRGC की एयरफ़ोर्स का भी हेडक्वाटर है। खबरों के अनुसार, यहीं से ही इजराइल पर हमला किया गया था। इस्फहान तेहरान और मशहद के बाद देश का तीसरा जनसंख्या वाला शहर है। इसके साथ ही इजराइल के वेस्टबैंक और जॉर्डन बॉर्डर से भी ये शहर सबसे नजदीक है तो ऐसे में इस हमले में इजराइल को जॉर्डन की मदद मिल सकती है।

अपना एयर डिफेंस सिस्टम किया एक्टिव

वहीं दूसरी तरफ इजराइल के हमले के बाद ईरान ने अपना एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया है। ईरानी मीडिया के अनुसार, इस्फान में आर्मी बेस के पास ईरान डिफेंस सिस्टम ने 3 ड्रोन मार गिराए हैं। ईरान के अधिकारियों ने दावा किया है कि हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति ने अपने हमले के बाद चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की तो उसका जवाब वे दोगुनी ताकत के साथ देंगे।

इजराइल ने किए हमले

 ऐसे में अब पूरी दुनिया ऐसे कयास लगा रही है कि अब दुनिया में एक और युद्ध छिड़ सकता है। बता दें, इजराइल ने ईरान के हमलों का पलटवार करते हुए ईरान के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए हैं। ये धमाके ईरान के इस्फहान एयरपोर्ट के पास सुने गए। इस हमले के बाद ईरान ने अपने वायु क्षेत्र में सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। जिसके बाद से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है।

Leave a comment