Israel- Iran Row: इजरायल ने 25 दिन बाद लिया ईरान से अपना बदला, अब नए तरीके से हमले की तैयारी कर रहा तेहरान

Israel- Iran Row: इजरायल ने 25 दिन बाद लिया ईरान से अपना बदला, अब नए तरीके से हमले की तैयारी कर रहा तेहरान

Isreal Attack On Iran: आखिरकार इजरायल ने ईरान से बदला ले लिया है। नेतन्याहू की सेना ने 26 अक्टूबर की सुबह ईरान के 10 ठिकानों पर बमबारी की है। इजरायली सेना ने ईरान के सैन्य स्थलों को भी निशाना बनाया। ईरान पर हमला करने के बाद आईडीएफ यानी इजरायली सेना ने बयान भी जारी किया है। इजरायली सेना ने कहा कि " हमने ईरान के तेहरान, खुजेस्तान और इलाम में सैन्य स्थलों पर हमला किया है। साथ ही कहा कि ईरान पर हमला करके इजरायली फाइटर प्लेन सुरक्षित वापस लौट गए हैं।

ईरान ने इजरायल पर किया था हमला  

बता दें कि, ईरान ने एक अक्टूबर को 180 से ज्यादा मिसाइलें  इजरायल के ऊपर दागी थी। ईरान ने इजरायल के एयरबेस और मोसाद के मुख्यालय को निशाना बनाया था। हालांकि, ईरान के हमले में इजरायल को कुछ नुकसान नहीं हुआ था। वहीं, ईरान के हमले के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बदला लेने की बात कही थी। इससे पहले 13 अप्रैल, 2024 को भी ईरान ने इजरायल पर 300 से अधिक मिसाइलें दागी थी।

हमले के बाद ईरान ने क्या कहा?                 

इजरायल के द्वारा किए गए हमले के बाद ईरान की सेना ने बयान जारी किया है। ईरान एयर डिफेंस फोर्स ने कहा कि इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। साथ ही कहा कि, इजरायल के हमले में कुछ नुकसान हुआ है। ईरान फोर्स ने कहा कि इजरायल के हमले को रोकने की कोशिश की गई थी। हालांकि, एयर डीफेंस सिस्टम से कितने हमलों को रोकने में सफलता मिली, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इजरायली हमले के बाद आगे क्या होगा?     

ईरान पर बमबारी करने के बाद इजरायल ने कहा कि फिलहाल उसका बदला पूरा हो गया है। दूसरी तरफ, ईरान ने कहा कि हमें हमले का जवाब देने का अधिकार है। अब इस हमले के बाद अमेरिका ने भी बयान जारी किया है। अमेरिका ने कहा कि अगर ईरान ने इजरायल पर हमला किया, तो अमेरिका भी पीछे नहीं हटेगा। अमेरिका ने कहा कि " हम इजरायल की मदद करेंगे"। अब देखना होगा कि ईरान इस हमले के बाद क्या कार्रवाई करता है?      

Leave a comment