Israel-Hamas War: युद्ध के बाद क्या दो हिस्सों में बंट जाएगा गाजा? जानें क्या है इजरायली सेना की योजना

Israel-Hamas War: युद्ध के बाद क्या दो हिस्सों में बंट जाएगा गाजा? जानें क्या है इजरायली सेना की योजना

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के युद्ध को तीन महीने पूरे होने को हैं लेकिन युद्ध आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। इजरायल हमास को पूरी तरह खत्म करना चाहता है और गाजा पट्टी पर अपना कब्जा चाहता है जिसके लिए वो लगातार गाजा पर बमबारी कर रहा है।दरअसल, इजरायल और हमास की युद्ध में युद्धक्षेत्र बना है गाजा पट्टी। गाजा पर भीषण बमबारी हो रही है।

इसी बीच जो बड़ी खबर सामने आ रही है वो है है कि जब इजरायल और हमास के बीच युद्ध समाप्त होगा उसके बाद गाजा पट्टी को दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा। दो हिस्सों में बंटने के बाद फिलिस्तीनी आदिवासी कबीला किसी एक राजनीतिक दल के बजाय दोनों हिस्सों का अलग-अलग प्रशासन करेगा।

फिलिस्तीनी जनजातियों ने की निंदा

रिपोर्ट्स की मानें तो इजरायली सेना की योजना के अनुसार, जनजातियों को गाजा के नागरिक प्रशासन का काम सौंपा जा सकता है। वो अस्थायी अवधि के लिए मानवीय सहायता के वितरण की निगरानी भी करेंगे। यही नहींयोजना को आगे के समर्थन के लिए इजरायल युद्ध कैबिनेट में पेश किए जाने की भी संभावना जताई जा रही है। लेकिन, गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी जनजातियों के सर्वोच्च प्राधिकरण ने इजरायली सेना की प्रस्तावित योजना की निंदा की है।

योजना के खिलाफ जारी हुई चेतावनी

अल जज़ीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, फ़िलिस्तीनी जनजातियों के लिए सर्वोच्च प्राधिकरण के आयुक्त-जनरल अकेफ अल-मसरी ने योजना के खिलाफ चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि कब्ज़ा करने वाला स्टेट गाजा में अपनी विफलता को छुपाना चाहता है और फिलिस्तीनी समाज में भ्रम और संघर्ष पैदा करना चाहता है।

उन्होंने हमास-फतह से अपने विभाजन को समाप्त करने के लिए भी कहा है और एकीकृत राष्ट्रीय नेतृत्व की जरूरत पर जोर दिया है। हालांकि युद्ध के अभी खत्म होने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि इजरायल ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है कि इजरायल की जीत तक ये युद्ध जारी रहेगा। बता दें, अब तक इस युद्ध में 21 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a comment