जासूसी विमान...युद्धपोत...,इजरायल की मदद के लिए सपोर्ट में उतरा ब्रिटेन, मदद के लिए भेजे मरीन कमांडो

जासूसी विमान...युद्धपोत...,इजरायल की मदद के लिए सपोर्ट में उतरा ब्रिटेन, मदद के लिए भेजे मरीन कमांडो

Isreal-Hamas War: दुनिया के तमाम देश दो गुटों में बंट गए हैं। जहां अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी समेत कई यूरोपीय देशों ने हमास को आतंकवादी संगठन बताते हुए इजराइल की कार्रवाई को सही ठहराया है। वहीं, ईरान और सऊदी समेत तमाम अरब देश इजरायल की कार्रवाई को गलत बता रहे हैं। इस बीच ब्रिटिश पीएम ने ऐलान किया है कि वह अपने जासूसी विमान समेत कई चीजें इजराइल भेज रहे हैं।

मदद के लिए ऋषि सुनक ने भेजा जासूस विमान

दरअसल, पीएम ऋषि सुनक ने इजरायल की मदद के लिए एक जासूसी विमान, दो युद्धपोत, तीन मर्लिन हेलीकॉप्टर और समुद्री कमांडो की एक कंपनी भेजी है। इस सैन्य पैकेज में एक पी8 विमान, निगरानी संपत्ति, दो रॉयल नेवी जहाज - आरएफए लाइम बे और आरएफए आर्गस, तीन मर्लिन हेलीकॉप्टर और रॉयल मरीन कमांडो की एक कंपनी शामिल है। ये भूमध्य सागर में स्टैंडबाय मोड पर रहेंगे। जैसे ही इजराइल को उनकी जरूरत होगी। इन्हें ज़मीन पर उतारा जाएगा।

रॉयल नेवी टास्क ग्रुप भेज रहे हैं- ब्रिटिश प्रधानमंत्री

इसे लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह इजराइल की मदद के लिए रॉयल नेवी टास्क ग्रुप भेज रहे हैं। इन्हें अगले सप्ताह भूमध्य सागर भेजा जाएगा। ऋषि ने कहा कि हम वो दुखद दृश्य दोबारा नहीं देखना चाहते जो हमने इस हफ्ते देखा है। हम हमेशा अपने सहयोगियों का समर्थन करेंगे। हमारी विश्वस्तरीय सेना इजराइल के समर्थन में हमेशा साथ खड़ी रहती है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि क्षेत्रीय संतुलन बना रहे। विरोध और हमलों को रोका जा सकता है।

हम इजराइल का पूरा समर्थन करते हैं- ऋषि सुनक

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि हम इजराइल का पूरा समर्थन करते हैं। लेकिन हमास आतंकियों के हमले बंद होने चाहिए। यदि वे स्वयं ऐसा नहीं करेंगे तो उनका विनाश निश्चित है। जिस तरह का भीषण आतंकी हमला हुआ वह ठीक नहीं था। हम इजराइल को नहीं छोड़ेंगे। जरूरत पड़ने पर रॉयल नेवी टास्क ग्रुप और रॉयल एयर फोर्स भी मदद के लिए इजराइल पहुंचेंगे। जानिए ब्रिटेन इजराइल को क्या मदद भेजने वाला है। उसकी ताकत।

Leave a comment