Israel-Hamas War: हमास ने फिर इजरायल के सामने रखी ये शर्त, बदले में बंधकों को छोड़ने की कहीं बात

Israel-Hamas War: हमास ने फिर इजरायल के सामने रखी ये शर्त, बदले में बंधकों को छोड़ने की कहीं बात

Israel-Hamas War:हमास और इजरायल के बीच लगातार तीन हफ्ते से जारी है। दोनों एक-दुसरे के सामने डटकर खड़े हुए है। लेकिन इस दिनों इजरायल हमास पर काफी हावी हो रहा है। इतनी ही नहीं इजरायली सेना ने गाजा के कई ठिकानों पर घुसकर हमला बोल दिया है। जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस युद्ध में अब तक 9 हजार लोगों की मौत हो गई है।  इस बीच हमास ने एक बार फिर बंधकों को रिहाई करने के लिए एक शर्त रखी है।

फिर हमास ने इजरायल के सामने रखी शर्त

दरअसल इजरायली सेना अपने ऑपरेशन को लेकर लगातार गाजा पट्टी में घुस रही है। साथ ही सेना की और से दावा किया जा रहा है कि हमास के 150 से ज्यादा ठिकानों को तबाह कर दिया है। इस कार्रवाई को लेकर हमास के साथ कई देश खड़े हो रहे  है। साथ ही हमास ने इजरायल के 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया है। हालांकि हमास ने अब तक 4 लोगों की रिहा किया है। जिसका कारण उन्होंने मानवीय कारण बताया था। वहीं एक बार फिर हमास की और से एक शर्त रखी गई है जिसमें उन्होंने कहा कि वह बंधकों को रिहा कर देंगे।

जेलों में बंद सभी फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा की मांग

हमास ने कहा है कि वह सभी बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है, बशर्ते इजरायली जेलों में बंद सभी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया जाए। हमास की सैन्य शाखा अल-क़सम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि सभी बंधकों की रिहाई के बदले में इज़राइल को अपनी जेलों में बंद सभी फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना होगा। वहीं इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को दूसरी बार बंधकों के परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सारा भी मौजूद थीं।

उन्होंने परिवारों से मुलाकात के दौरान नेतन्याहू ने कहा कि वह बंधकों को छुड़ाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि इस युद्ध का उद्देश्य बंधकों की रिहाई भी है।

Leave a comment