
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। लेकिन कतर की मध्यस्थता वाले समझौते पर इजरायल की पीएम मे मंजूरी दे दी है। साथ ही अब पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलीस्तीनी को रिहा करने की बात कह दी है। हालांकि इस डील के मुताबिक इरायल 4 दिन के लिए जंग पर विराम लगाए। साथ ही हमास गाजा पर बंधक लोगों को रिहा कर देगा। लेकिन इस बीच खबर सामने आई है कि 4 दिन की सीजफायर के बाद फिर से युद्ध शुरू कर दिया जाएगा और ये युद्ध अंत तक चलेगा।
300 फिलीस्तीनी लोगों को किया जाएगा रिहा-इजरायल
दरअसल बेंजामिन नेतन्याहू ने साफतौर पर कह दिया है कि हम 300 फिलीस्तीनी लोगों को रिहा करने के लिए तैयार है। साथ ही 4 दिन की सीजफायर भी की जाएगी। लेकिन 4 दिन के बाद युद्ध फिर से शुरू होगा और हमास के आतंकियों पर हमला किया जाएगा। यानी इस पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के इस बयान से साफ है कि जब तक हमास के आतंकी पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाते है तब तक ये जंग जारी रहेगी।
4 दिन के लिए सीजफायर का फैसला
वहीं कतर की मध्यस्थता वाले समझौते पर इजरायली सरकार ने मुहर लगाकर 4 दिन की सीजफायर करने का फैसला कर दिया है। जिसके बाद हमास के आतंकियों गाजा में बनाए गए बंधकों में 50 को रिहा करेगा। हालांकि समझौते के दौरान फिलीस्तीनी को रिहा करने के बारे में कुछ नहीं कहा गया था। पर अब इजरायली पीएम ने कहा कि फिलीस्तीन के 300 लोगों को वह रिहा कर देंगे। पर इस जंग को अंत तक जारी रखेंगे।
सीजफायर के बाद फिर शुरू होगी जंग
अब इस जंग को यही बंद कर देंगे तो आगे चलकर इजरायल पर फिर से हमास का हमला किया जा सकता है। इसलिए इजरायल नहीं चाहता कि वह आगे चलकर किसी बात का पछताव करें और फिर से हमास के आतंकी इजरायल पर हमला करने की जुरर्त करें। दूसरा कारण जंग बंद ना करने का ये है कि हमास के आतंकियों ने अचानक हमला करके जिन मासूम लोगों की जान ली है उसका बदला लेना बनता है।
Leave a comment