
Israel's Most Powerful Weapons: इजरायल और हमास के बीच जल्द युद्ध खत्म होने वाला है क्योंकि इस छोटे से देश इजरायल के पास ऐसे-ऐसे हथियार है जिससे वह किसी भी ताकतवर देश को अपने घुटनों पर ला सकता है और इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है।इसकी ताकत हर की देश जानता है। लेकिन सोचने वाली बात है कि इतना कुछ पास होने के बाद भी हमास के लड़ाकों ने इनसे भीड़ने की हिम्मत दिखाई।
गाजा पट्टी पर इजरायल का तेज हुआ हमला
दरअसल इजरायल की सेना ने अपने हाईटेक हथियारों, टैंकों और फाइटर जेट को भी युद्ध के मैदान में उतार दिया है। गाजा पट्टी पर लगातार आसमान ने बमबारी हो रही है। वहीं जरायल के पीएम ने लान कर दिया है कि इस युद्ध को खतम वहीं करेंगे। इजरायल और फिलिस्तीन के सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। हालांकि दुनिया ये जानती है कि इजराइल बहुत जल्द इस युद्ध में जीत दर्ज कर लेगा, क्योंकि इस छोटे से देश ने खुद को इतना ताकतवर बना रखा है। उसके पास हथियारों का जखीरा है। आइए जानते हैं इजराइल के कुछ ऐसे ही हथियारों के बारे में।
इजरायल के सबसे ताकतवर हथियार
आयरन डोम- दरअसल इजराइल के मजबूत डिफेंस सिस्टम के पीछे आयरन डोम सेफ्टी सिस्टम का बड़ा हाथ है। इसकी खासियत पूरी दुनिया में मशहूर है। आयरन डोम इतना दम रखता है कि दुश्मन के हर रॉकेट को नष्ट करें। इतना ही नहीं दुश्मन का रॉकेट कहां गिरा है इसकी भी यह जानकारी दे देता है। 2011 से यह इजराइल की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है। अगर वह रॉकेट आबादी वाले क्षेत्र में गिरेगा और जान-माल का नुकसान हो सकता है तो डोम एक मिसाइल को छोड़ेगा और दुश्मन के रॉकेट को नष्ट कर देगा।
एफ-16 विमान- इजराइल की दूसरी बड़ी ताकत है एफ-16 विमान। हमासे के खिलाफ युद्ध में भी इसी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इजराइल सदीयों से इसका यूज कर रहा है। हालांकि समय-समय पर इसमें जरूरत के हिसाब से बदलाव किए गए हैं। यह विमान ये दुश्मन के रडार पर नहीं आते. यह 2172 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है।
जेरिको-3 मिसाइल- जेरिको-3 एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है। इसे इजराइल ने 1970 में बनाया था, लेकिन इसे सेना में 2011 में जोड़ा गया। इसे मिडिल ईस्ट की सबसे उन्नत परमाणु मिसाइल माना जाता है। यह अमेरिका तक टारगेट कर सकती है और 4,800 से 6500 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
मर्कवा टैंक- मर्कवाटैंक भी इजराइल की बड़ी ताकत है। मर्कवा IV टैंक में 125 एमएम की तोप है। इसकी मदद से एंटी टैंक मिसाइल भी लॉन्च किया जा सकता है। इस टैंक में मशीन गन, स्मॉक लॉन्चर और 60 एमएम के मोर्टार भी लगे रहते हैं. यह टैंक 8 लोगों की मदद से चलता है।
Leave a comment