
Israel-Hamas War: इजराइलऔर हमास का युद्ध जारी है। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के अत्यंत सुरक्षा वाले अपार्टमेंट पर हमला बोलते हुए दो बंधकों को रिहा कराया और अपने तीन बंधकों को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलिस्तीनी अस्पताल के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान इजराइल के हवाई हमलों में कम से कम 67फिलिस्तीनी मारे गए। ये अभियान दक्षिणी गाजा शहर रफा में चलाया गया था, जहां हमास-इजराइल युद्ध के कारण 14लाख फिलिस्तीनियों को क्षेत्र छोड़कर कहीं और शरण लेना पड़ा था।
सेना के प्रवक्ता ने दिया बयान
तो वहीं सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने अपने बयान में कहा कि बंधकों को रफा में एक अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर रखा गया था और हमास के बंदूकधारी उस अपार्टमेंट और पास की इमारतों की निगरानी कर रहे थे। डेनियल हगारी ने कहा कि विशेष सुरक्षा बल देर रात एक बजकर 49मिनट पर गोलीबारी के बीच रफा में अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर पहुंचा। इसके एक मिनट बाद आस-पास के इलाकों में हवाई हमले हुए।
बंधकों को ले जाया गया सुरक्षित स्थान
उन्होंने आगे कहा कि बंधकों पास में सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और तत्काल चिकित्सकीय जांच की गई तथा उन्हें विमान से मध्य इजराइल में शेबा मेडिकल सेंटर भेजा गया। उनकी स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर बताई जा रही है। इससे पहले नवंबर में एक महिला सैनिक को बचाया गया था।
रफा है हमास का आखिरी गढ़
बता दें, इजराइल ने रफा को गाजा में हमास का आखिरी बचा हुआ गढ़ बताया जा रहा है और संकेत दिए हैं कि उसकी आक्रामक जमीनी कार्रवाई जल्द घनी आबादी वाले शहर को निशाना बना सकती है। रविवार को अमेरिका ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने नेतन्याहू को चेतावनी दी थी कि इजराइल को नागरिकों की सुरक्षा के लिए विश्वसनीय और उचित योजना के बिना रफा में हमास के खिलाफ सैन्य अभियान नहीं चलाना चाहिए।
Leave a comment