
Israel hamas war: इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस जंग को चालू ढेड महीने से ऊपर हो गया है लेकिन इसके रोकने और खत्म होने के अभी कोई आसार नहीं नजर आ रहे है। इस बीच खबर सामने आई है कि गाजा पट्टी के एक अस्पताल पर फिर हमला किया गया है। जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल होने की खबर है।
गाजा के अस्पताल में फिर हमला
जानकारी के अनुसार, हमास इज़रायल युद्ध जारी है। इस बीच हमास ने दावा किया है कि इज़रायल ने कल तीन अस्पताल और एक स्कूल पर मिसाइल से हमला किया।जिसमें 22 लोगों की मौत हुई है। वहीं फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि ग़ाज़ा के सबसे बड़े अलशिफा अस्पताल के परिसर में कल एक मिसाइल गिरी, जिसमें वहां आग लग गई।
वहीं गाजा से जान बचकर भागे लोगों ने बताया कि गाजा शहर के मध्य मे स्थित शिफा अस्पताल में शरण लिए हजारों लोग रात भर हुए धमाके के बाद वहां से भाग गए है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में 80 हजार लोग शरण लिए हुए थे। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल और हमास युद्ध में मगने वाले फिलीस्तीनी नागरिकों की संख्या 11 हजार के पार हो गई है।
Leave a comment