Israel-Hamas War: इजरायल हमास जंग के बीच तुर्किए की संसद का बड़ा फैसला, कोको-कोला और नेस्ले पर लगाई रोक

Israel-Hamas War: इजरायल हमास जंग के बीच तुर्किए की संसद का बड़ा फैसला, कोको-कोला और नेस्ले पर लगाई रोक

Israel-Hamas War: इजरायलऔर हमास का युद्ध का जारी है। इसी बीच तुर्किए की संसद ने बड़ा फैसला लिया है। तुर्किए की संसद ने अपने रेस्टोरेंट उन उत्पादों के इस्तेमाल का बाहिष्कार किया गै जो कथित तौर पर 'इजरायली आक्रमकता'का बढ़ावा करते हैं। तुर्किए की संसद के अध्यक्ष नोमान कर्तुलमस ने तुर्किए के उत्तरी प्रांत ओरदू के एक समारोह में कहा कि "तुर्की ग्रैंड नेशनल असेंबली में हम उन कंपनियों के किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल नहीं करेंगे जो इजरायल की आक्रामकता का समर्थन करती हों।"

टीआरटी न्यूज़ के अनुसार, नोमान कर्तुलमस ने कहा है कि अब से हम उन कंपनियों से कुछ नहीं खरीदेंगे और जो खरीद लिया है उसको फेंक देंगे। लेकिन नोमान ने इस बात की जानकारी साझा नहीं की है कि संसद की रेस्टोरेंट से कौन सी कंपनी के उत्पादों पर रोक लगाई गई है।

नेस्ले के उत्पादों का किया बहिष्कार

 रॉयटर्स के अनुसार, तुर्किए की संसद ने कोका-कोला और नेस्ले के उत्पादों का बहिष्कार किया है। समाचार एजेंसी ने सूत्र के हवाले से जानकारी दी है कि कोका-कोला और नेस्ले को संसद की रेस्टोरेंट की मेन्यू से हटाया गया है। दरअसल, तुर्किए ने गाजा पर हो रहे इजरायली हमलों के लेकर सवाल उठाए हैं इसके साथ ही तुर्किए ने इजरायल को मिल रहे पश्चिमी समर्थन की भी निंदा की है।

वापस बुला लिए थे राजदूत

यही नहीं इजरायल और हमास युद्ध के बीच तुर्किए ने इजरायल से अपने राजदूत को वापस बुला लिए थे। राजदूत की वापसी को लेकर तुर्किए के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा था गाजा में मानवीय त्रासदी को देखते हुए हमने अपने राजदूतों को वापस बुला लिए थे। वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने अपने राजदूतों के सलाह-मशविरे के लिए इजरायल से वापस बुला लिया है।

Leave a comment