नई दिल्ली: इजराइल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध को लेकर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना पर कहा कि इजरायल ट्रंप की योजन के पहले चरण के तत्काल कार्यान्वयन के लिए तैयार है, जिसके तहत सभी बंधकों की रिहाई शामिल है।
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय से जारी किए गए बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी टीम के साथ इजरायल मिलकर युद्ध को खत्म करने का काम जारी रखेगा। यह इजरायल के सिद्धांतों और ट्रंप की दृष्टि के अनुरूप हो। बता दें कि ट्रंप ने गाजा से अपील की है कि इजराइली बंधकों को सुरक्षित रिहा किया जाए। हालांकि, इजराइल ने इस बयान को कोई जिक्र नहीं किया गया।
इजरयली सेना ने रोका अभियान
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, गाजा सिटी पर कब्जा करने अभियान को इजरयली सेना ने रोक दिया है। साथ ही इजराइली सेना को निर्देश दिए गए है कि ऑपरेशनों को न्यूनतम स्तर पर लाने और केवल रक्षात्मक कार्रवाइयों तक सीमित रखें जाए। यह फैसला अमेरिकी और इजरायली अधिकारियों के बीच रातभर चली बातचीत के बाद लिया गया।
ट्रंप ने की थी घोषणा
आपको बता दें कि शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा कि हमासा स्थायी शांति के लिये तैयार हो गया है। वहीं, उन्होंने इजरायल से गाजा पर तुंरत हमले बंद करने का आह्वान किया। ट्रंप का यह संदेश हमास द्वारा उनके प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देने के कुछ ही समय बाद आया।
Leave a comment