इजरायल ने एक और दुश्मन का किया खात्मा, फुटबॉल ग्राउंड पर हुए हमले का था मास्टरमाइंड

इजरायल ने एक और दुश्मन का किया खात्मा, फुटबॉल ग्राउंड पर हुए हमले का था मास्टरमाइंड

Fuad Shukr Killed In Israeli Air Strike: विश्व पटल पर एक बात अकसर कही जाती है कि इजरायल अपने दुश्मनों को भूलता नहीं है। इसका ताजा उदाहरण हमास के प्रमुख हानिया की मौत है। इजरायल का सबसे बड़ा दुश्मन और पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए आतंकी हमले का सुत्रधार, हमास का प्रमुख इस्माइल हानिया मंगलवार की देर रात रॉकेट हमले में मारा गया। इसकी पुष्टि खुद हमास ने की है।

इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार को ही हिजबुल्लाह का शिर्ष सैन्य कमांडर फउद शुकर को इजरायल ने मार गिराया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता एडमिरल डेनियल हगारी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि, हजारों मासूम बच्चों का हत्यारा फउद शुकर को इजरायली एयरफोर्स ने बमबारी करके मार गिराया है। गौरतलब है कि फउद शुकर की तलाश सिर्फ इजरायल को नहीं, बल्कि अमेरीका को भी था। अमेरीका ने फउद शुकर पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा था।

कौन है फउद शुकर?

फउद शुकर को हज मोहसिन के नाम से भी जाना जाता है। फउद शुकर आतंकी संगठन हिज्जबुल्लाह का शिर्ष कमांडरों में से एक था। वो पिछले 30 सालों से हिज्जबुलाह से जुड़ा हुआ था। फउद शुकर हिज्जबुल्लाह के सैन्य शाखा का प्रमुख भी था और वो इस संगठन में नंबर 2 माना जाता है। हालांकि, इसकी आतंकी गतिविधियां सिर्फ इजरायल और वेस्ट बैंक तक सीमित नहीं थी। यही कारण था कि साल 2019 में इस आतंकी के ऊपर अमेरीका ने 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया था। इतना ही नहीं, 23 अक्टूबर 1983 में फाउद शुकर के नेतृत्व में ही हिज्जबुल्लाह ने बेरुत में तैनात अमेरीकी मरीन के बैरक पर हमला किया था, जिसमें 241 अमेरीकी सैनिकों की मौत हो गई थी। इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में हिज्जबुल्लाह फउद के नेतृत्व में ही इजरायल पर हमला कर रहा था। हालांकि, फाउद की मौत पर अमेरीकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजरायल को समर्थन देते हुए कहा कि इजरायल को आतंकी संगठन से अपनी आत्मरक्षा करने का पूरा अधिकार है।

इजरायली सेना का क्या बयान आया सामने?

लेबनान की राजधानी बेरुत में इजरायली एयरफोर्स ने मंगलवार को बमबारी की, जिसमें हिज्जबुल्लाह का टॉप कमांडर फउद शुकर मारा गया। यह बयान इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी की ओर से आया है। उन्होंने कहा कि 27 जुलाई की शाम को उत्तरी इजरायल के एक फुटबॉल ग्राउंड में हिज्जबुल्लाह की ओर से रॉकेट हमला हुआ था, जिसमें 12 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद इजरायल ने बदला लेने का मन बना लिया था। उन्होंने आगे कहा कि आज, 27 जुलाई को हुए हमले की योजना बनाने वाला नसरल्लाह का सलाहाकार फउद को मार गिराया गया है। डेनियल ने आगे कहा कि फउद का हाथ कई मासूमों के खून से रंगा हुआ था। गाजा युद्ध शुरु होने के समय से ही वो इजरायल के खिलाफ लड़ रहे हमास आतंकियों का नेतृत्व कर रहा था।

Leave a comment