गाजा में इजरायली हवाई हमले में 11 लोगों की मौत, स्कूल को बनाया निशाना

गाजा में इजरायली हवाई हमले में 11 लोगों की मौत, स्कूल को बनाया निशाना

Gaza School: इजरायली के हवाई हमलों से गाजा शहर एक बार फिर प्रभावित हुआ है। इस बार इजरायल ने गाजा के अल जिटौन के स्कूल पर हमला कर उसे पूरी तरह तबाह कर दिया है। इस हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो चुकी हैतो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। मलबे में लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। 

इजरायलका आतंक

इजरायल का नरसंहार अभी भी जारी है। पहले सफद स्कूल को निशाना बनाया गया, जहां हज़ारों विस्थापित फिलिस्तीनियों को आश्रय प्रदान किया जाता है। गाजा का हर शक्स वास्तविक में नरसंहार और अत्यंत भयावह दृश्य देख रहा हैं। नागरिक सुरक्षा और चिकित्सा दल शवों को बरामद कर लोगों की जान बचाने के लिए काम कर रहे हैं। 

संयुक्त राष्ट्र का पोलियो टीकाकरण अभियान

गाजा पर ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब संयुक्त राष्ट्र के पोलियो टीकाकरण अभियान के लिए हमास और इज़रायल थोड़े समय के लिए सहमत हुए हैं। 11 महीनों से हमास और इज़रायल के बीच इस जंग में करीन 40 हज़ार 700 से ज़्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। 

वहींगाजा में 6 इजरायली बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायल में लोगों का प्रदर्शन शुरु हुआ। सड़कों पर आगजनी कर प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ नारे लगाते हुए बंधकों की रिहाई की मांग कर रहे है। इस प्रदर्शन को रोकने के लिए देशभर में करीब दो दर्जन से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तारी हुई।

सरकार से 101 बंधकों की रिहाई की मांग

इस मामले को देखते हुए इजरायल की ट्रेड यूनियन ने भी सोमवार को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान करते हुए सरकार से 101 बंधकों की रिहाई के लिए जल्द से जल्द समझौता करले को कहा है, वरना हड़ताल लंबे समय तक जारी रहेगी।

Leave a comment