
War In Middle East: इजरायल ने लेबनान के कई इलाको में जबरदस्त बमबारी की है। जिसमें 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 1600 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इजरायल और हिज्जबुल्ला के बीच चल रही जंग भयंकर रुप लेते दिखाई दे रहा है। इजरायल ने पूरे देश में 30 सितंबर तक इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्रीबेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो जारी करके लेबनान के लोगों को अपने घर को खाली करके किसी सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह किया है।
दरअसल, जिस तरह हमास आम लोगों के बीच से अपनी आतंकी गतिविधियां चलता रहा है, ठीक वैसे ही हिज्जबुल्ला भी लेबनान के आम शहरी को ढाल बना कर इजरायल पर हमला कर रहा है। यही कारण है सोमवार को जब इजरायल ने हिज्जबुल्ला के ठिकानों पर बमबारी की तो इसमें महिलाओं और बच्चों की भी बड़ी संख्या में जान गई। इजरायल और हिज्जबुल्ला के बीच बढ़ती टेंशन को देखते हुए अमेरिका ने अपने जंगी जहाज मध्य पुर्व की ओर भेजना शुरु कर दिया है। जानकारी के अनुसार, इजरायल की मदद के लिए अमेरिका 40 हजार सैनिक भेजने की तैयारी कर रहा है।
अमेरिका करेगा इजरायल की मदद
जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने दो एयरक्रफाट कैरियर यूएसएस ट्रूमैन, दो विध्वंसक और एक क्रूजर मध्य पूर्व की ओर रवाना कर दिया है। इसके अलावा एक अन्य एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस अब्राहम लिंकन पहले से ही ओमान की खाड़ी में तैनात है। अमेरिका ने ये कदम युद्ध की गंभीरता को देखते हुए लिया है। इजरायल और हिज्जबुल्ला के बीच चल रही जंग में खाड़ी के अन्य कोई देश ना शामिल हो, इसीलिए अमेरिका ने इजरायल की मदद के लिए ये जंगी बेड़ा मध्य पूर्व की ओर भेजा है। इसके साथ ही अमेरिका 40 हजार जवान भी इजरायल की मदद के भेजने की तैयारी कर रहा है। अमेरिका ने इसका संकेत पहले ही दे दिया था। कुछ दिनों पहले ही एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा था कि वह किसी भी आपात स्थिति में इजरायल की मदद करने के लिए तैयार है।
क्या लेबनान बन जाएगा गाजा?
पिछले साल अक्टूबर में हमास ने इजरायल के ऊपर हमला किया था। जिसमें कई यहूदी नागरिकों की जाम चली गई थी। इसके साथ ही कई लोगों को बंधक बना कर अपने साथ गाजा ले गए थे। इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की, जिसको देखकर पूरा विश्व हैरान हो गया। इजरायल ने पिछले एक सालों में हमास के तमाम अड्डों को तबाह कर दिया। इसके साथ ही हमास के कई कमांडरों को भी मार गिराया। ठीक इसी तर्ज पर अब इजरायल हिज्जबुल्ला के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। पिछले 24 घंटों में लेबनान पर 34 सालों में सबसे बड़ा हमला बोला है। इजरायल बमबारी के साथ जमीनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि दक्षिणी लेबनान में इजरायल हमला करके हिज्जबुल्ला को कमजोर करना चाहती है।
Leave a comment