Israel Attack: ‘गाजा पट्टी को ऐसा जवाब देंगे, उसकी कई पीढ़ी याद रखेंगी’, हमास हमले पर भड़के इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

Israel Attack:  ‘गाजा पट्टी को ऐसा जवाब देंगे, उसकी कई पीढ़ी याद रखेंगी’, हमास हमले पर भड़के इजरायल पीएम  बेंजामिन नेतन्याहू

Israel Attack:इजरायल और हमास के बीच जंग तेज हो गई है। इजरायल की ओर से गाजा में पट्टी में हमास के कई ठिकाने तबाह कर दिए गए है। बताया जा रहा है कि इजरायल ने हमास के करीबन 2200 से ज्यादा ठिकानों पर बमबारी की। जिसमें 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं इसको लेकर इजरायल के पीएम ने बयान दिया है कि अब हम गाजा पट्टी को ऐसी चोट देंगे जिससे उनकी की पीढ़ी याद रखेगी। इतना ही नहीं इजरायल एयरफोर्स ने हमास मिलिट्री के चीफ मोहम्मद डायफ कि पिता के घर को भी तबाह कर दिया है। वहीं अपने इलाके में इजरायल सेना ने 1500 से ज्यादा आतंकी मार गिराए है।

इजरायल के हमले में 900 फिलिस्तीन  की मौत
दरअसल चार दिन पहले यानी 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर अचानक हमला बोल दिया। जब तक इजरायल सोच-समझ पाता जब कि देश में 5 हजार रॉकेट दागे छोड़ दिए थे। हालांकि अब इजरायल ने हमास के कई ठिकानों पर ऱकेट से हमला किया है जिसमें कहा जा रहा है कि 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 1500 से ज्यादा इजरायल में घुसे आतंकी मार गियाए गए।

हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसकर निहत्थे इजरायलियों पर बर्बरता से हमला किया था। जिसमें 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो  गई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल है। वहीं इजरायल की ओर से लगातर हो रही बमबारी के चलते 20 लाख की आबादी वाला गाजा इमारतों के कब्रिस्तान से बदला हुआ नजर आने लगा है।

कौन है इस हमले का मास्टरमाइंड

इजरायली हमले में 900 फिलिस्तीन की मौत हो गई है जिसमें 260 बच्चे और 200 महिलाएं शामिल है। वहीं 4250 जख्मी हुए है। वहीं बात करें इस हमले के मास्टरमाइंड की तो इसके पीछे मोहम्मद डायक है। डायक हमास के मिलिट्री विंग का चीफ कमांडर है। वहीं इन्होंने अपने एक बयान में कहा कि ऑपेशन अल-अक्सा स्टॉर्म गाजा की 16 साल की नाकेबंदी, इजरायली कब्जे और हाल की घटनाओं की पूरी श्रृंखला का जवाब था।

Leave a comment