हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल की बड़ी कार्रवाई, IDF ने नए चीफ हाशिम सफीद्दीन का किया काम तमाम

हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल की बड़ी कार्रवाई, IDF ने नए चीफ हाशिम सफीद्दीन का किया काम तमाम

Israel Hezbollah Conflict: इजरायल लगातार हिजबुल्लाह के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है। पिछले ही दिनों इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के मुखिया नसरुल्लाह को मार गिराया था। इस बीच इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन किया है। जानकारी के अनुसार, इजरायली वायु सेना ने बीती रात बेरुत के कई इलाकों पर हवाई हमले किए थे, जिसमें हसन नसरुल्लाह का ममेरा भाई और उत्तराधिकारी हाशिम सफीद्दीन मारा गया है। इस मामले में अभी तक इजरायल की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन अलग-अलग मीडिया रिपोर्टस् की माने तो हाशिम सफीद्दीन सहित हिजबुल्लाह के अन्य बड़े कमांडर बंकर में बैठक कर रहा था। उसी वक्त इजरायल ने यह कार्रवाई की है। बता दें, इजरायल लेबनान में जमीनी कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में इजरायली सेना के भी 7 जवानों की शहादत हो गई है। इसके बावजूद इजरायली सेना लगातार आगे बढ़ रही है।

इजरायल को मिली बड़ी सफलता

इजरायल लगातार लेबनान के उन जगहों पर बम गिरा रहा है, जहां हिजबुल्लाह के आतंकी छुपे हुए हैं। इजरायल, जमीन और हवा दोनों से ही भंयकर हमला कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाशिम सफीद्दीन को मारने के लिए इजरायल नसरुल्लाह से बड़ा हमला किया है। इजरायल के हमले के बाद बंकर पूरी तरह से तबाह हो गई है। जानकारी के अनुसार, हाशिम सफीद्दीन हिजबुल्लाह के बड़े अधिकारियों के साथ बंकर में बैठक कर रहा था। हालांकि, इस बारे में अभी तक इजरायल या हिजबुल्लाह की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि हाशिम सफीद्दीन, हिजबुल्लाह के संस्थापक सदस्यों में से है। हसन नसरुल्लाह की करीबी के कारण हाशिम सफीद्दीन को हिजबुल्लाह में बड़ा पद दिया गया था। हाशिम सफीद्दीन को अमेरिका ने साल 2017 में आतंकवादी घोषित कर दिया था।

मध्य पूर्व में माहौल गर्म

हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह की मौत और ईरान के द्वारा इजरायल पर करीब 200 मिसाइल फायर करन के बाद मध्य पूर्व की स्थिति ठीक नहीं है। इजरायल हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ लगातार जंग लड़ रहा है। इस बीच माना जा रहा है कि इजरायल अब ईरान के ऊपर बड़ा हमला प्लान कर रहा है। जानकारी के अनुसार, इजरायल पर मिसाइल गिराने के बाद ईरान भी सतर्क नजर आ रहा है। ईरान के द्वारा यह बयान जारी किया गया है कि वो युद्ध नहीं चाहते। हालांकि, इजरायल ने स्पष्ट कर दिया है कि वो ईरान पर बड़ा हमला करेगा। बता दें, लेबनान में इजरायल को भी भारी नुकसान हुआ है। पिछले दिनों इजरायल के 7 जवानों मौत हो गई। लेकिन इजरायल ने पिछले 48 घंटों में हिजबुल्लाह के 70 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है।

Leave a comment