Israel-Hamas War: जंग के बीच इजरायल को पड़ी भारतीय श्रमिकों की जरूरत, जानें क्यों लिया गया ये फैसला?

Israel-Hamas War: जंग के बीच इजरायल को पड़ी भारतीय श्रमिकों की जरूरत, जानें क्यों लिया गया ये फैसला?

Israel-Hamas War: हमास और इजरायल के युद्ध को जारी हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है। इस जंग में 10 हजार के करीब लोगों की मौत हो गई है जिसमें गाजा और इजरायल के लोग शामिल है। लेकिन इस बीच खबर सामने आई है कि इजरायल को जंग के बीच भारतीय श्रमिकों की जरूरत पड़ गई है। इसके लिए उन्होंने भर्ती भी निकाली है।   

इजरायल को पड़ी भारतीय श्रमिकों की जरूरत

दरअसल इजरायल गाजा पट्टी में हमास का सफाया करने में बिजी चल रहा है। इस मामले में रोजाना अलग-अलग देशों के बयान सामने आ रहे है। वहीं हमास द्वारा इजरायल के बंधकों को छोड़ने की मांग भी अभी जारी है। हालांकि  हमास ने छोड़े के लिए एक मांग रखी थी। लेकिन इसको लेकर  इजरायल ने शर्त रखी की पहले बंधकों को छोड़ो, उसके बाद देखते है। अब भारतीय की श्रमिकों की मांग की जा रही है। 

भारत सरकार से कर रहे बातचीत

बता दें कि हमास द्वारा गए गए हमले में इजरायल में काफी नुकसान हुआ है। लोगों की जान के अलावा देश में बिल्डिंग भी ढही हुई है। जिसकी मरमम्त के लिए इजरायली बिल्डर्स एसोसिएशन ने 1 लाख भारतीय श्रमिकों की भर्ती की मांग की है। रिपोर्ट के अनुसार, युद्ध के बीच इजरायल अपना वर्क परमिट खो चुके है जिसके वजह से वह 100,000 भारतीय श्रमिकों को काम पर रखने की अनुमति दी जाए।

काम करने के लिए हो रही मांग

इजरायली बिल्डर्स एसोसिएशन के हैम फीग्लिन ने बताया कि कि वे इस संबंध में भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं और फिलहाल इसे मंजूरी देने के लिए इजरायली सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।हमें उम्मीद है कि हम पूरे सेक्टर में काम करने के लिए भारत से करीब 50,000 से 100,000 कर्मचारियों को शामिल करेंगे और इसे सामान्य स्थिति में लाएंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 90,000 फिलिस्तीनी ऐसे हैं, जो युद्ध शुरू होने से पहले इजरायल में काम करते थे। हालांकि,हमले के बाद उन्हें अब इजरायल में काम करने की अनुमति नहीं है। इसकी वजह से इजरायल के निर्माण उद्योग में भारी मंदी आ गई है, जो कार्यबल की भारी कमी से जूझ रहा है।

Leave a comment