Ishaan Khattar Annouced New Project Pippa : 'धड़क' फेम एक्टर 'ईशान खट्टर' ने किया अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान, ब्रिगेडियर मेहता के किरदार में आएंगे नजर

Ishaan Khattar Annouced New Project Pippa : 'धड़क' फेम एक्टर 'ईशान खट्टर' ने किया अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान, ब्रिगेडियर मेहता के किरदार में आएंगे नजर

नई दिल्ली :फिल्म 'धड़क'से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाले एक्टर 'ईशान खट्टर' ने अब अपने नए प्रोजेक्ट का भी ऐलान कर दिया है. वहीं ईशान ने इंस्टाग्राम पर डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ एक फोटो साझा करते हुए अपने नए प्रोजेक्ट 'पिप्पा' के बारे में बताया है.

आपको बता दें कि, एक्टर ईशान खट्टर फिल्म 'ए सूटेबल बॉय'में तबू के साथ रोमांट‍ केमिस्ट्री को लेकर खासा चर्चा में हैं. वहीं अब ईशान खट्टर ने नए प्रोजेक्ट का भी ऐलान कर दिया है. ईशान ने इंस्टाग्राम पर डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा कि, ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता पर बन रहे प्रोजेक्ट में शामिल होने पर गर्व महसूस हो रहा है. जैसा कि हम जल्द ही स्वतंत्रता के पल का जश्न मनाने वाले हैं, हमारी टीम #Pippa में प्यार, इंसानियत और भारत के विजुअल सेलिब्रेशन को लेकर साथ आने वाली है, जय हिंद.

वहीं फिल्म 'पिप्पा'ब्रिगेडियर मेहता द्वारा लिखी गई 'The Burning Chaffees' किताब पर आधारित है. इसका डायरेक्शन राजा कृष्ण मेनन कर रहे हैं. वहीं रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर इसे प्रोड्यूस करेंगे. खबर ये भी है कि, यह फिल्म अगले साल थिएटर्स में रिलीज होगी. बता दे कि, ब्रिगेडियर मेहता 45वीं कैवेलरी टैंक स्क्वाड्रन के मेंबर थे और 1971 में इंडो-पाकिस्तान युद्ध में अपने भाई-बहनों के साथ ईस्टर्न फ्रंट की ओर से लड़ाई लड़ी थी.

Leave a comment