
Team India Test Coach: गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठने लगे। इससे पहले पिछले साल भी न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था। इन दोनों हार ने टीम इंडिया की साख पर सवाल खड़े किए साथ ही सपोर्टिंग स्टाफ पर सवाल उठने लगे।
बीसीसीआई के टॉप अधिकारियों ने अनौपचारिक रूप से वीवीएस लक्ष्मण से टीम इंडिया के कोच बनने के बारे में पूछा था लेकिन, उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। वह फिलहाल बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में क्रिकेट प्रमुख बने रहना चाहते हैं। भारतीय टीम के साथ अभी जो कोच हैं, उनका करार वनडे विश्व कप 2027 तक है।
टी20 विश्व कप पर निर्भर है सारी चीजें
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2026 में कैसा प्रदर्शन करती है। भारतीय टीम अगर टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाती है या फिर अच्छा प्रदर्शन करती है, तो शायद बीसीसीआई नए कोच को लेकर फैसला बदल सकता है। बता दें कि भारतीय टीम को अगले साल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। फिर 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल जाएगी।
शुभमन गिल विश्व कप 2026 से बाहर
ऐसा माना जा रहा है कि अभी के टीम मैनेजमेंट से कई खिलाड़ी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में खिलाड़ियों को अपनी उपयोगिता साबित करने के लिए लंबा समय मिला था। अभी कुछ समय से शुभमन गिल को उपकप्तान बनाकर टी20 टीम में वापसी कराई गई थी। लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण गिल को टी20 विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गिल को टीम से बाहर करने के बाद कई खिलाड़ियों के में संशय पैदा हो रहा है।
Leave a comment