
Isreal-Iran War: इजरायल के द्वारा किए गए हमलों के बाद ईरान बेचैन हो गया है। ईरान बदले की आग में धधक रहा है। इसी बीच ईरानी सेना के एक ट्वीट ने अमेरिका से लेकर इजरायल तक को संदेश दे दिया है। ईजरायली सेना ने ट्वीट किया कि "शत्रु गड़गड़ाहट की तरह गर्जना करते थे और बिजली की तरह चमकते और उछलते थे, लेकिन अब वो कमजोर साबित हुए हैं।
ईरानी सेना ने आगे लिखा कि "हम तब तक कुछ नहीं बोलते, जब तक हम कार्रवाई नहीं करते और जब तक हम बाढ़ नहीं लाते तब तक हम बारिश नहीं करते"। ईरानी सेना के इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि, ईरान पलटवार करने की योजना बना रहा है।
इजरायल ने ईरान पर दागी थी मिसाइल
आपको बता दें कि, इजरायल ने 26 अक्टूबर की सुबह ईरान के सैन्य ठीकानों पर हमला किया था। जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई थी। वहीं, कई लोग घाएल हुए थे। इसके अलावा इजरायल ने ईरान के तेल भंडार पर भी हमला किया था। हालांकि ईरान ने इजरायल के हमले को मामूली बताया था। ईरान ने कहा था कि, इस हमले से ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ है। साथ ही ईरान ने बदला लेने की बात कही थी।
अमेरिका की इजरायल को चेतावनी
दूसरी तरफ अमेरिका ने साफ-साफ कड़े शब्दों में ईरान को संदेश दे दिया है। अमेरिका ने कहा कि, अगर ईरान ने इजरायल पर हमला किया, तो अंजाम भुगतना पड़ेगा और इजरायल की मदद अमेरिका करता रहेगा। बता दें कि इस वक्त इजरायल तीन मोर्चा पर लड़ाई लड़ रहा है। इजरायल एक तऱफ हमास और हिजबुल्लाह को निपटा रहा है, तो दूसरी तरफ ईरान को जवाब देने से नहीं चूक रहा है।
Leave a comment