
America Took Action Aganist Iran:ईरान के भूतिया बेड़े ने समंदर में दशहत पैदा कर दिया है। पूरे समंदर में ईरान के भूतिया बेड़े ने सनसनी फैला दी है। आखिर क्या है इरान का ये भूतिया बेड़ा? जिसपर अमेरिका ने बड़ा एक्शन ले लिया है। अमेरिका ने अब भूतिया बेड़ों पर लगाए गए प्रतिबंध की समय- सीमा को बढ़ा दिया है। अमेरिका ने ये कदम ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए मिसाइल हमले के बाद उठाया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम के बाद ईरान की अर्थव्यवस्था को झटका लगा है। इस संबंध में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलविन ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि ईरान के भूतिया बेड़ों के खिलाफ कदम उठाया गया है। जिसके माध्यम से ईरान अवैध तेल को दुनियाभर के खरीदारों तक पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के इस कदम से ईरान के आंतकवादी समूहों को आर्थिक सहयाता देने में दिक्कत होगी। ईरान को इस प्रतिबंध के बाद आर्थिक संकट से जूझना पड़ेगा।
इजरायल लेगा ईरान से बदला
बता दें कि हिजबुल्लाह के सरगना नसरल्लाह को इजरायल ने मिसाइल हमले में मार गिराया था। जिसके बाद ईरान ने इजरायल पर मिसाइल दागी थी। अब इजरायल ने भी ईरान से बदला लेने की ठान ली है। साथ ही नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को खत्म करने की कसम खाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इजरायल को ईरान के तेल भंडार करने वाले क्षेत्र पर हमला करना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका, इजरायल को ईरान के तेल भंडार वाले क्षेत्र पर हमला करने की पैरवी कर रहा है।
क्या है इरान का भूतिया बेड़ा?
दरअसल ईरान के घोस्ट फ्लीट जिसे भूतिया बेड़ा भी कहा जाता है, ये समंदर के रास्ते ईरान से दुनियाभर के तेल खरिदारों को तेल पहुंचाता है। जिसके ईरान को खूब कमाई होती है लेकिन, अमेरिका के द्वारा प्रतिबंध बढ़ाने के बाद ईरान को बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने यह भी कहा कि वह ईरानी तेल कंपनी के समर्थन में पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उत्पादों के शिपमेंट में शामिल 16 संस्थाओं के नाम के खोज निकाला है। वहीं, 17 जहाजों को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी चल रही है।
Leave a comment