
Ebrahim Raesi Death:19 मई को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर घने पहाड़ी इलाके से गुजरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है। इस हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति रईसी के साथ-साथ ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग सवार थे और इस दुर्घटना में सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है। रईसी की मौत के बाद सबके मन में यही सवाल है कि अब ईरान की कमान कौन संभालेगा?
दरअसल, ईरान के संविधान के अनुसार, अगर किसी सिटिंग राष्ट्रपति की अचानक से मौत हो जाती है तो उस स्थिति में आर्टिकल 131 के तहत प्रथम उपराष्ट्रपति अधिकतम 50 दिनों के लिए राष्ट्रपति के कामकाज को देखता है लेकिन इसके लिए ईरान के सर्वोच्च नेता यानी आयतुल्ला खामनेई की मंजूरी जरूरी होती है। ऐसे में अब ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को अब राष्ट्रपति बनाया जा सकता है। अगर प्रथम उपराष्ट्रपति पद की बात करें तो ये पद निर्वाचित नहीं, बल्कि एक नियुक्त पद है मतलब इसके लिए चुनाव नहीं होते हैं बल्कि राष्ट्रपति खुद ही अपने सहयोगी को नियुक्त करता है इसी के तहत अगस्त 2021 में मोखबर को प्रथम उपराष्ट्रपति नियुक्त किया था।
जल्द होंगे दोबारा चुनाव
इसके बाद उपराष्ट्रपति, संसद के अध्यक्ष और न्यायपालिका के प्रमुख से बनी हुई परिषद को अधिकतम 50दिनों के भीतर नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव की व्यवस्था करनी होगी। बता दें, इब्राहिम इईसी 2021 में राष्ट्रपति चुने गए थे और अगला चुनाव साल 2025 में होना था। लेकिन अब क्योंकि राष्ट्रपति की मौत हो गई है तो जल्द ही वहां पर दोबारा चुनाव करवाए जाएंगे।
मुश्किल वक्त में हम ईरान के साथ हैं -मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा कि राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर से मैं चिंतित हूं। मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं। इस कठिन समय में हम ईरान के साथ हैं।
Leave a comment