
Trump On CNN: इजरायल और ईरान के बीच भीषण युद्ध 12 दिनों के बाद शांत होता दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों देशों के बीच लागू हुए कथित सीजफायर का श्रेय बंटोरने में लगे हुए हैं। साथ ही ही ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को धवस्त करने की वाहवाही भी ट्रंप लूटने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन CNNके रिपोर्ट ने ट्रंप के दावों को झूठा साबित कर दिया है। दरअसल, CNNके एक रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले हफ्ते ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हवाई हमलों से कोई भी महत्वपूर्ण चीज नष्ट नहीं हुई है। CNNने कहा कि अमेरिकी हमले से ईरान का परमाणु कार्यक्रम बस कुछ महीनों के लिए देर हो जाएगा। अब CNNके इस रिपोर्ट पर ट्रंप काफी बौखला गए हैं। उन्होंने इस खबर को “फेक न्यूज”करार दिया है।
अखबारों के दावे से ट्रंप बौखलाए
डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "फेक न्यूज, CNN और फेल हो चुके न्यूयॉर्क टाइम्स इसे मिलकर कर रहे हैं।वे इतिहास के सबसे सफल सैन्य हमलों में से एक को नीचा दिखाने की कोशिश में एक साथ आए हैं। ईरान में परमाणु स्थल पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं! टाइम्स और CNN दोनों को जनता द्वारा कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है!" गौरतलब है कि बीते रविवार को ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करके यह जानकारी दी कि अमेरिकी B2 बमवर्षक विमानों ने ईरान के नतांज़, फ़ोर्डो और इस्फ़हान में परमाणु एनरिचमेंट सुविधाओं को नष्ट कर दिया। उन्होंने दावा किया कि इन हमलों के बाद ईरान परमाणु बम बनाने की स्थिति में नहीं रहेगा। हालांकि, न्यूयॉर्क टाइम्स और CNNके दावों ने ट्रंप पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
ईरान-इजरायल युद्ध समाप्त!
ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों तक चले भीषण युद्ध अब समाप्त होते दिख रहा है। दोनों देशों की ओर से पिछले कई घंटों में कोई भी वार पलटवार नहीं किया गया। हालांकि, ट्रंप के द्वारा सीजफायर घोषित होने के बाद भी ईरान और इजरायल ने एक-दूसरे पर हमले किए। जिससे ट्रंप काफी नाराज दिखें। गौरतलब है कि इन 12 दिनों तक चले युद्ध में 1000 से अधिक ईरानी लोगों की मौत हो गई, जिसमें अधिकत्तर ईरानी सैन्य अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा इजरायल ने ईरान के मिसाइल प्रोग्राम को सालों पीछे करने का भी दावा किया है। वहीं, इजरायल को भी काफी नुकसान इस संघर्ष के दौरान हुआ। 50 इजरायली नागरिकों की मौत हुई और ईरान के मिसाइलों को रोकने में भी इजरायल नाकाम रहा। जिसके कारण तेल अवीव और हाईफा जैसे बड़े शहरों में तबाही का मंजर देखने को मिला।
Leave a comment