Iran Israel War: इजराइल ने पूरी की अपनी ‘कसम’, इरान पर किया बड़ा हमला

Iran Israel War:  इजराइल ने पूरी की अपनी ‘कसम’, इरान पर किया बड़ा हमला

Iran Israel War: इजराइल ने अपनी कसम को पूरी करते हुए ईरान पर बड़ा हमला किया है। दरअसल, इजराइल ने ईरान के हमलों का पलटवार करते हुए ईरान के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए हैं। ये धमाके ईरान के इस्फहान एयरपोर्ट के पास सुने गए हैं। इस हमले के बाद ईरान ने अपने वायु क्षेत्र में सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। जिसके बाद से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है। अभी तक ईरान के 9 इलाकों को टारगेट किए जाने की खबर है।

इजराइल ने ईरान के साथ-साथ इराक और सीरिया में ईरानी समर्थित सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया है। इस हमले के बाद से ईरान ने अपने अधिकारियों की आपात मीटिंग बुलाई है। दरअसल, सीरिया और इराक में ईरान के प्रोक्सीज मौजूद हैं और पिछले हमले में इन प्रोक्सीज ने भी ईरान की मदद की थी। अब इजराइल ने इनको बी निशाना बनाया है।

विदेश मंत्री ने दी थी चेतावनी

ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी के अनुसार, ये हमला शुक्रवार को हुआ। ईरान के इस्फहान शहर के एयरपोर्ट पर भी धमाके की तेज आवाज सुनी गई है। इस शहर में कई न्यूक्लियर प्लांट हैं। ईरान का सबसे बड़ा यूरेनियम प्रोग्राम भी इसी जगह से चल रहा है। बता दें, इजराइल के इस हमले से पहले ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर ने चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर इजरायल काउंटर अटैक करता है तो ईरान तुरंत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा।

इजराइल ने दिया बड़ा संदेश

 दूसरी तरफ, ईरान से बदला लेने से पहले इजराइल ने पूरी दुनिया को बड़ा संदेश दिया था और कहा था कि कि "बहुत देर होने से पहले ईरान को रोकें।" इससे पहले ईरान के इजराइल पर हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम इस हमले का जरूर जवाब देंगे।

Leave a comment