Iran Israel War: ईरान का ‘बदले’ वाला अटैक, इजराइल पर दागे ताबड़तोड़ ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइल से भी किया हमला

Iran Israel War: ईरान का ‘बदले’ वाला अटैक, इजराइल पर दागे ताबड़तोड़ ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइल से भी किया हमला

Iran Israel War: इजराइल और हमास के बाद दुनिया में एक नए युद्ध ने जन्म ले लिया है। दरअसल, अब ईरान और इजराइल के बीच की तनातनी युद्ध स्तर पर पहुंच गई है। ईरान ने इजराइल पर ड्रोन से अटैक कर दिया है। इजराइल डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि ईरान ने इजराइल पर 100 से अधिक ड्रोन और 200 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है।

 इजरायली सेना ने कहा है कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। इजराइल की वायु और नौसेना को हाई अलर्ट कर दिया गया है। इजराइल के पीएम नेतन्याहू को अटैक की सूचना मिलने के फौरन बाद ही उन्होंने वॉर मीटिंग बुलाई है। आईडीएफ ने ईरान के हमले के बाद वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि “IDF अपने साथियों के साथ, अपनी पूरी शक्ति के साथ इजराइल की रक्षा करने के लिए तैयार हैं।”

100से ज्यादा ड्रोन किए गए लॉन्च

IDFने दावा किया है कि ईरान ने 100से ज्यादा ड्रोन लॉन्च किए हैं। इजरायली वायु सेना ड्रोन पर नजर रख रही है, इसके साथ ही आने वाले समय में ईरान की तरफ से होने वाले हमलों के लिए भी तैयार है। इजराइल ने आशंका जताई है कि ईरान मिसाइलें भी दाग सकता है।

ईरान ने दी प्रतिक्रिया

दूसरी तरफ, ड्रोन अटैक के कुछ देर बाद ईरान ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि सीरिया के दमिश्क में, उसके दूतावास पर इजराइल ने जो हमला किया था ये उसी का जवाब है। इसके बाद ईरान ने युद्ध खत्म करने की बात कही है। ईरान ने कहा है कि अगर इजरायली शासन ने एक और गलती की, तो ईरान की प्रतिक्रिया काफी गंभीर होगी। इसके साथ ही अमेरिका को भी चेतावनी दी है और कहा है कि ये संघर्ष ईरान और इजराइल के बीच का है। अमेरिका को इससे दूर रहना चाहिए।

क्यों किया हमला?

बता दें, एक अप्रैल को सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया था। इस हमले में ईरान के टॉप कमांडर सहित कई सैन्य अधिकारियों की मौत का दावा किया गया था। इस हमले के लिए ईरान ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया था लेकिन अभी तक इस पर इजराय़ल की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Leave a comment