Iran Israel War: ‘सभी को सुरक्षित लाया जाएगा’, 17 भारतीयों की वापसी पर विदेश मंत्री का बड़ा बयान

Iran Israel War:  ‘सभी को सुरक्षित लाया जाएगा’, 17 भारतीयों की वापसी पर विदेश मंत्री का बड़ा बयान

Iran Israel War: सोमवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ईरान के द्वारा जब्त किए गए मालवाहक जहाज MSC ARIES पर सवार 17 भारतीयों को वापस लाने को लेकर बड़ा बयान दिया है और भरोसा जताया है कि सभी को सुरक्षित लाया जाएगा। विदेश मंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी न केवल देश के अंदर बल्कि विदेशों में भी काम करती है।

मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुफ्त गारंटी है कि जब भी आप विदेश में मुसीबत में हों, भारत सरकार आपकी देखभाल के लिए मौजूद है।" उन्होंने कहा, "हमने इस गारंटी को यूक्रेन, सूडान में और कोविड महामारी में बार-बार करके दिखाया है।" 17 भारतीयों की रिहाई को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन से बातचीत की। विदेश मंत्री ने कहा "हमने ईरान सरकार से कहा है कि सभी भारतीयों को रिहा किया जाए और उन्हें हिरासत में नहीं लिया जाए।"

वो भारत की मदद करेंगे

एस.जयशंकर ने बताया कि भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने ईरान के अधिकारियों से इस मामले में राजनयिक चर्चा की है। उन्होंने कहा, "मुझे कुछ रिपोर्टें मिल रही हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि हमारे दूतावास के अधिकारी वहां जाएं और भारतीय दल से मिलें। यह मेरे लिए पहली प्रथमिकता है।"एस.जयशंकर ने आगे कहा, "मैं तैयार हूं। ईरान के विदेश मंत्री ने मेरी सभी चिंताओं का जवाब दिया और आश्वासन दिया कि वह स्थिति को समझेंगे और भारत की मदद करेंगे।"

अपने कब्जे में कर लिया था जहाज

बता दें, शुक्रवार को ईरान के द्वारा इजराइल पर हमले से एक दिन पहले ही ईरान ने इजराइल की एक जहाज को कब्जे में ले लिया था। इस जहाज में कुल 25 लोग सवार थे जिसमें से 17 भारतीय हैं। इस 17 भारतीयों की सुरक्षा भारत के लिए बड़ा मुद्दा बना हुआ है।

Leave a comment