'ईरान को इसकी कीमत चुकानी होगी', मिसाइल अटैक के बाद बोले इजरायली पीएम नेतन्याहू

'ईरान को इसकी कीमत चुकानी होगी', मिसाइल अटैक के बाद बोले इजरायली पीएम नेतन्याहू

Missile Attack: ईरान के मिसाइल अटैक के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ईरान ने तेल अवीव पर मिसाइल दागकर बहुत बड़ी गलती की है। इसलिए अब ईरान को इसकी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने अमेरिका को उसके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली जो दुनिया में सबसे उन्नत है।

इजरायली केअधिकारियों के अनुसार, ईरान ने हमले में लगभग 181 मिसाइलें लॉन्च की थी। इस हमले में वेस्ट बैंक में एक फ़िलिस्तीनी और 2 इज़रायली घायल हो गए।

मिसाइल हमले का जवाब देना होगा - नेतन्याहू

बीते दिनों ईरान ने इजरायल के तेल अवीव पर मिसाइल दागी है। जिस पर इजरायल के प्रधानमंत्री ने ईरान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ईरान ने ये हमला कर के बहुत बड़ी गलती की है। इसलिए अब उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। इस हमले में 200 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं है। वहीं, नागरिकों को सुरक्षित क्षेत्रों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

ये सब देखते हुए नेतन्याहू ने ईरान के मिसाइल हमले का जवाब देने की कसम खाई है। उन्होंने कहा कि जिसने भी हम पर हमला किया है, हम उसपर वापस हमला करेंगे।

IDFने क्या कहा?

द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक IDFने कहा कि इजरायल की हवाई सुरक्षा बहुत ज्यादा प्रभावी थी। वहीं, अमेरिका ने भी समय से पहले ईरान से खतरे का पता लगाकर और कुछ मिसाइलों को रोककर इजरायल की रक्षा में मदद की। IDFने कहा कि दक्षिणी इजरायल में ज्यादा असर हुआ है। साथ ही कहा कि हमले में इजरायली वायु सेना की क्षमता को कोई नुकसान नहीं हुआ है। IDFके विमान, वायु रक्षा और हवाई यातायात नियंत्रण सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।  

Leave a comment