
नई दिल्ली: पाकिस्तान में ईरान एयरस्ट्राइक करते हुए एक आतंकी समूह पर हमला किया है। ईरान में ब्लूचिस्तान के पंजगुर में आतंकी संगठन जैश-अल-अदल एयरस्ट्राइक करने का दावा किया है। इसके बाद उन्होंने एक बयान भी जारी किया है। ईरान ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसने आतंकी संगठन जैश-अल-अदल के ठिकानों पर हमला किया है। इस एयरस्ट्राइक पर पाकिस्तान की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
इस हमले के बाद ईरान के एक बयान जारी कर कहा गया कि उनकी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स ने पाकिस्तान में सुन्नी बलूच आतंकी समूह जैश अल-अदल पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान में जैश अल-अदल से दो ठिकानों पर हमले किए गए हैं। जानकारी के अनुसार इस संगठन ने पाकिस्तान और ईरान की सीमावर्ती इलाकों में ईरान के सुरक्षाबलों पर हमला किया था। जिसकी बाद ईरान यह कार्रवाई की। इस हमले पर पाकिस्तानी सरकार की तरफ से कोई बयान या निंदा की खबर सामने नहीं आई है। वहीं किसी ने इसका खंडन भी नहीं किया है।
क्या है जैश उल-अदल?
ईरान ने बीते रात पाकिस्तान के जैश अल-अदल पर एयरस्ट्राक की है। सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में इसका आतंकी संगठन है। यह एक सुन्नी आतंकी समूह है। वहीं इसे पीपुल्स रेजिस्टेंस ऑफ ईरान के नाम से भी जाना जाता है। इसकी स्थापना 2002 में हुई थी। पहले इसका नाम जुंदाअल्लाह था लेकिन 2012 में इसका नाम बदल दिया। अब जैश अल-अदल के नाम से जाना जाता है।
Leave a comment