हरियाणा को मिला नया डीजीपी, अजय सिंघल बने पुलिस के नए मुखिया

हरियाणा को मिला नया डीजीपी, अजय सिंघल बने पुलिस के नए मुखिया

Haryana New DGP:लंबी जद्दोदहद के बाद आखिरकार हरियाणा को उनका नया डीजीपी मिल गया है। हरियाणा सरकार ने सूबे का नया डीजीपी नियुक्त कर लिया है. आईपीएस अजय सिंगल को हरियाणा का नया डीजीपी बनाया गया है। बुधवार को ही ओपी सिंह डीजीपी पद से रिटायर हुए हैं. अजय सिंघल 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अभी विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो हरियाणा में डीजीपी हैं।  
 
अजय सिंगल के नाम पर मुहर 
 
दरअसल, हरियाणा सरकार ने UPSC को डीजी रैंक के 5 IPS अधिकारियों का पैनल भेजा था, जिसमें 1990 से 1993 बैच तक के अधिकारी शामिल थे. UPSC की बैठक होने के साथ डीजीपी पद के लिए तीन नाम सरकार को भेजे गए, इसमें शत्रुजीत कपूर, अजय सिंघल और अलोक मित्तल है. हरियाणा सरकार ने DGP के पद के लिए अजय सिंघल के नाम पर मुहर लगा दी। ओपी सिंह के रिटायर होने के बाद अब हरियाणा पुलिस की कमान अजय सिंघल के हाथों में होगी । 
 
छाप छोड़ने में कामयाब रहे ओपी सिंह 
 
गौरतलब है कि ओपी सिंह ने 14 अक्तूबर 2025 को हरियाणा के कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभाला था। आईपीएस वाई पूरण कुमार की मौत मामले में पूर्व डीजीपी शत्रुजीत कपूर को सरकार ने हटाया था और उन्हें कार्यभार सौंपा था। वह महज दो महीने और 16 दिन के लिए हरियाणा के डीजीपी के पद पर रहे। इस दौरान डीजीपी अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहे. उन्होंने थानों का दौरा किया।साथ ही कई चिट्टियां पुलिस के जवानों को लिखी. रोहतक में प्रैस कॉन्फ्रेंस में गैंगस्टर्स को कायर कहा. साथ ही थार और बुलेट में चलने वालों की मानसिकता को लेकर भी बयान दिया, जिसमें कहा कि इसमें अपराधी किस्म के लोग चलते हैं। इस पर उन्हें गुरुग्राम के शख्स ने नोटिस भी भेजा. डीजीपी ओपी सिंह मूल रूप से बिहार के जमुई के रहने वाले हैं. वह 1992 बैच के हरियाणा कैडर के अफसर रहे हैं. वह अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। 

Leave a comment