IPL 2022: कोलकाता और पंजाब के बीच होगा महामुकाबला, इस खतरनाक गेंदबाज की एंट्री से KKR में हलचल

IPL 2022: कोलकाता और पंजाब के बीच होगा महामुकाबला, इस खतरनाक गेंदबाज की एंट्री से KKR में हलचल

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज हो चुका है। आठवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला वानखेड़े में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे खेल जाएगा। केकेआर और पंजाब ने आईपीएल के इस सीजन में धमाकेदार शुरुआत की थी। लेकिन कोलकाता को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

केकेआर के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्‍स के कगिसो रबाडा के खेलने की उम्‍मीद है। उन्‍होंने अपना 3 दिन का क्‍वारंटीन पूरा कर लिया है। केकेआर के सलामी बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे और वेंकटेश अय्यर पर मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्‍मेदारी होगी। इसके साथ ही पंजाब मयंक, शिखर धवन और भानुका राजपक्षे पर काफी हद तक निर्भर है। कोलकाता को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से तीन विकेट की हार मिली थी।

पंजाब किंग्सकी संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्‍टोन, राज बावा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्‍य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), नितिश राणा, सैम बिलिंग्‍स, शेल्‍डन जैक्‍सन, मोहम्‍मद नबी, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।

 

Leave a comment