
नई दिल्ली: आईपीएल के 14वें मुकाबलें में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने सामने होगी। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों आईपीएल में 29 बार एक दूसरे के साथ भिड़ चुके है। मुंबई इंडियंस ने 22 बार जीत हासिल है। वहीं, कोलकाता 7 बार विजयी रहा है।
आईपीएल के 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस की शुरूआत काफी निराशाजनक रही है। तीनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता इस वक्त अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अब तक तीन में से दो मुकाबले जीत चुकी है। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। आज का मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता की टीम इस वक्त अच्छी लय में है।
मुंबई इंडियंस की संभावित 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, टाइमल मिल्स।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित 11
अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन।
Leave a comment