IPL 2023 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में उथल पुथल, जानें किसका हुआ पत्ता साफ

IPL 2023 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में उथल पुथल, जानें किसका हुआ पत्ता साफ

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने अगले सीलन में चैम्पियन बनने के लिए कमर कस ली है। वहीं आईपीएल 2023 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपना कोट बदल दिया है। जहां एक तरफ सनराइजर्स ने अपने कोच टॉस मूडी का साथ छोड़ दिया है वहीं दूसरी ओर ब्रायन लारा को टीम का नया कोच नियुक्त किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि उन्होंने टॉम मूडी की जगह ले ली है।

बता दें कि, सनराइजर्स हैदराबाद का मैनेजमेंट और टॉम मूडी आपसी सहमति के बाद अलग हुए और लारा को यह जिम्मेदार दी गई है। मूडी की अगुआई में हैदराबाद की टीम ने साल 2022 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। इसके अलावा टॉम मूडी के साथ अपना सफर खत्म होने की जानकारी देते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लिखा है कि हमारा अनुबंध उनके साथ खत्म हो चुका है। इस मौके पर हम टॉम को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहेंगे। यह सालों तक शानदार सफर रहा। हम भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते है।

इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद हैदराबाद की टीम ने ब्रायन लारा की तस्वीर शेयर कर लिखा कि, क्रिकेट जगत के दिग्गज ब्रायन लारा आने वाले सीजन में हमारे मुख्य कोट होंगे। जानकारी के मुताबिक टॉम मूडी ने साल 2013 से 2019 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कोचिंग की। वहीं इस दौरान टीम को 5 बार प्लेऑफ में पहुंचाया था। इसके अलावा साल 2016 में चैम्पियन भी बनाया था। इसके बाद 2020 सीजन में टॉम मूडी को फ्रेंचाइजी ने क्रिकेट निदेशक बनाया और ट्रेवर बेलिस को कोच का पद दिया। इसके अलावा टॉम मूडी पहले श्रीलंका के कोच रह चुके हैं। साल 2007 में उनकी ही कोचिंग में श्रीलंका वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंची थी हालांकि फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त मिली।

Leave a comment