IPL 2022: एक दूसरे से भिड़ेंगे राजस्थान के रजवाड़े और हैदराबाद के नवाब

IPL 2022: एक दूसरे से भिड़ेंगे राजस्थान के रजवाड़े और हैदराबाद के नवाब

नई दिल्ली:  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज हो चुका है। पांचवां मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने समाने होगी। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी।

अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स 15 मैचों में एक दूसरे खिलाफ खेल चुकी है। 15 मैचों में से सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मुकाबले जीते हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स को 7 मैचों में सफलता मिली है। पिछले सीजन में दोनों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें हैदराबाद ने एक और राजस्थान ने एक मैच जीता। इस बार राजस्थान की टीम काफी अच्छी दिख रही है। उनके पास जोस बटलर, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन और शिमरन हेटमायर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी जैसे बढ़िया खिलाड़ी हैं।

वहीं बात करें, सनराइजर्स हैदराबाद कि इस बार टीम कई धाकड़ बल्लेबाज शामिल है। टीम में राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन और केन विलियमसन के साथ एक अच्छा बल्लेबाजी आक्रमण है। इसके अलावा मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर जैसे बढ़िया गेंदबाज हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के संभावित-11

एडेन मार्कराम, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।

राजस्थान रॉयल्स के संभावित-11

जोस बटलर (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम/नाथन कूल्टर-नाइल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।

 

Leave a comment