
नई दिल्ली: आईपीएल के 23वें मुकाबलें में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमें आमने सामने होगी। यह मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में मुंबई का प्रदर्शन बेहद निराशा जनक रहा है। अभी तक मुंबई ने 4 मुकाबले खेले हैं, साथ ही सभी मुकाबलों में एक भी जीत नहीं मिली है। पंजाब ने अब तक 4 मैचों में 2 जीत हासिल की और अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।
मुंबई और पंजाब की टीमें आईपीएल में 27 मैचों में आमने-सामने आई हैं। इन 27 मैचों में से मुंबई इंडियंस ने 14 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई बुधवार को अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ पंजाब की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर अंक तालिका में ऊपर पहुंचा जा सके। यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, कायरन पोलार्ड, फैबियन एलन/रमनदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स/जयदेव उनादकट, बासिल थंपी।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वरुण अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।
Leave a comment