आईपीएल में आज होगा घमासान, जानें क्या हो सकती है गुजरात और राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन

आईपीएल में आज होगा घमासान, जानें क्या हो सकती है गुजरात और राजस्थान की  संभावित प्लेइंग इलेवन

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग में आज इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। फाइनल का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। आज रात आईपीएल के इस सीजन को चैम्पियन लोगों को मिल जाएगा।

गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। गुजरात ने ग्रुप स्टेज के 14 मैचों में से 10 मैच जीते और 4 मैच हारे थे। टीम ने अंक तालिका में टॉप पर रही। क्वालीफ़ायर 1 में टीम ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के बाद राजस्थान की टीम ने इस सीजन के फाइलन में अपनी जगह बना ली है। 14 वर्षों के बाद राजस्थान की टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई है।

फाइनल मुकाबले से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।  इस समारोह में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, सिंगर और कंपोजर एआर रहमान, निति मोहन और उर्वशी रौतेला से लेकर कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के भी शामिल होने की उम्मीद है।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, यश दयाल।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल।

Leave a comment