IPL 2022: आईपीएल में पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने होगी ये दो टीमें, जानें क्या हो सकती है संभावित-11

IPL 2022: आईपीएल में पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने होगी ये दो टीमें, जानें क्या हो सकती है संभावित-11

नई दिल्ली:  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज हो चुका है। इस सीजन का दो नई टीमें हिस्सा बनी है। जिसके बाद रोमांच और अधिक बढ़ गया है। गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें  पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी है। वहीं दोनों टीमें अपने पहले मैच में ही एक दूसरे के आमने-सामने रहेगी। यह मुकाबला वानखेड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के हाथ में है, जबकि लखनऊ टीम की कप्तानी केएल राहुल संभाल रहे हैं। हार्दिक पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे। जबकि राहुल पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स के कप्तान थे। आपको बता दें कि मुंबई के वानखेड़े की लाल मिट्टी वाली पिच पर जो टीम दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करती है उसको ज़्यादा फायदा रहता है. वानखेड़े में अगर आपको जीतना है तो टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला सही रहता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के संभावित-11

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंत चमीरा, अंकित राजपूत, अवेश खान, रवि बिश्नोई.

गुजरात टाइटंस के संभावित-11

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, वरुण आरोन, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन.

Leave a comment