IPL 2022: हार के बाद भी राजस्थान रॉयल पर पैसों की बरसात, जानें किस खिलाड़ी ने कौन से अवॉर्ड पर किया कब्जा

IPL 2022:  हार के बाद भी राजस्थान रॉयल पर पैसों की बरसात, जानें किस खिलाड़ी ने कौन से अवॉर्ड पर किया कब्जा

नई दिल्ली:  इंडियन प्रीमियर लीग के खिताब पर गुजरात टाइटन्स ने कब्जा कर लिया है। फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया है। मुकाबले के बाद खिलाडियों से पर जमकर पैसों की बरसात हुई है। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स को भले खिताबी मुकाबले में हार मिली हो लेकिन लेकिन उन पैसों की बरसात हुए है।

फाइनल मुकाबला में विजेता टीम गुजरात टाइटंस को चैम्पियन को 20 करोड़ का चेक मिला है। साथ ही उपविजेता राजस्थान रॉयल्स को ₹12.50 करोड़ का चेक भी प्रदान किया गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जो आरआर से दूसरे क्वालीफायर में हार गई और तीसरे स्थान पर रही, उसे ₹7 करोड़ का चेक मिला। लखनऊ सुपर जायंट्स जो आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में बाहर हो गया, उसे चौथे स्थान पर रहने के लिए ₹6.5 करोड़ मिले।

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर- उमरान मलिक (10 लाख रुपये)

सीजन में सबसे ज्यादा छक्के- जोस बटलर (10 लाख रुपये)

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- दिनेश कार्तिक (टाटा पंच कार)

गेम चेंजर ऑफ द सीजन- जोस बटलर (10 लाख रुपये)

पेटीएम फेयरप्ले अवॉर्ड- राजस्थान रॉयल्स-गुजरात टाइटन्स

पावरप्लेयर ऑफ द सीजन- जोस बटलर (10 लाख रुपये)

सीजन की सबसे तेज़ बॉल- लॉकी फर्ग्युसन (10 लाख रुपये)

सीजन में सबसे ज्यादा चौके- जोस बटलर (10 लाख रुपये)

सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- युजवेंद्र चहल 27 विकेट (10 लाख रुपये)

सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेन्ज कैप)- जोस बटलर 863 रन (10 लाख रुपये)

कैच ऑफ द सीजन- इवन लुईस (लखनऊ सुपर जायंट्स)- (10 लाख रुपये)

मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर- जोस बटलर (10 लाख रुपये)

Leave a comment