IPL 2022: इन दो खिलाड़ियों के जुड़ने से मजबूत हुई दिल्ली, आज लखनऊ के साथ होगी भिंड़त

IPL 2022: इन दो खिलाड़ियों के जुड़ने से मजबूत हुई दिल्ली, आज लखनऊ के साथ होगी भिंड़त

नई दिल्ली: आईपीएल के 15वें मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने सामने होगी। यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ की टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को दो मैचों में जीत मिली है, जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

आईपीएल के 15वें सीजन में दिल्ली की शुरूआत काफी ठीक ठाक रही है। दो मैचों में उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच में जीत मिली है। वहीं दिल्ली की टीम के साथ आज डेविड वॉर्नर और एनरिक नॉर्खिया जुड सकते है। इनके आने से टीम को एक नई जान मिलेगी। वॉर्नर ने जहां क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है, वहीं नॉर्खिया अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं।पहले मैच में दिल्ली ने जीत हासिल की, लेकिन दूसरे मैच में गुजरात के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।           

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित 11

डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मनदीप सिंह ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, मुस्तफिजुर रहमान।

लखनऊ सुपर जायंट्सकी संभावित 11

केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, कुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान

Leave a comment