
नई दिल्ली: आईपीएल के 22वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स और बेंगलुरु की टीमें आमने सामने होगी। यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई का प्रदर्शन बेहद निराशा जनक रहा है। अभी तक चेन्नई ने 4 मुकाबले खेले हैं, साथ ही सभी मुकाबलों में चेन्नई की टीम को एक भी जीत नहीं मिली है। फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी ने इस सीजन अभी तक 4 में से तीन मुकाबले जीते हैं।
दोनों टीमों के बीच मुकाबले की बात करें, तो दोनों आईपीएल में 28 बार भिड़ी हैं जिनमें से 18 मैचों में सीएसके ने बाजी मारी है। आरसीबी को उसके तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के बगैर मैदान पर उतरना होगा। हर्षल की बहन का कुछ दिन पहले निधन हो गया था, जिसके बाद वह बायो बबल को छोड़ने को मजबूर हुए थे।
चेन्नेई सुपरकिंग्सर की संभावित प्लेहइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पाा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा (कप्ताान), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रीटोरियस, क्रिस जॉर्डन और मुकेश चौधरी।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11
फाफ डुप्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, वणिंदो हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
Leave a comment