IPL 2022: चेन्नई और लखनऊ के बीच होगी जंग, इस खिलाड़ी के जुड़ने से धोनी की टीम हुई मजबूत

IPL 2022: चेन्नई और लखनऊ के बीच होगी जंग, इस खिलाड़ी के जुड़ने से धोनी की टीम हुई मजबूत

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज हो चुका है। सातवें मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आमने समाने होगी। यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में शाम 7:30बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का समाना करना पड़ा है।  चेन्‍नई की तरफ से आज मोईन अली भी खेलेंगे। इनके जुड़ने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पहले मैच में कोलकाता के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब अपने दूसरे मैच में नई टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जीत का इरादा लेकर मैदान में उतरेगी। दूसरी ओर आईपीएल में पहली बार लखनऊ सुपर जाएंट्स खेल रही है। पहले मैच में गुजरात के हाथों उन्हें शिकख्त झेलनी पड़ी थी। वह दूसरे मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।

लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

Leave a comment