IPL Auction 2024: सज चुकी हैं खिलाडियों की मंडी, स्टार्क, हेड और रचिन रवींद्र किस पर होगी पैसों की बरसात; जानिए

IPL Auction 2024: सज चुकी हैं खिलाडियों की मंडी, स्टार्क, हेड और रचिन रवींद्र किस पर होगी पैसों की बरसात; जानिए

IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 के लिए आज दुबई में ऑक्शन होने वाला है। कुछ ही देर बाद इसकी शुरूआत हो जाएगी। इस मिनी ऑक्शन में करीब 1166 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 333 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इन सभी खिलाडियों पर फ्रेंचाइजीज बोली लगाएंगी। इनमें कुछ खिलाड़ियों की बोली देखने लायक होगी।

इस ऑक्शन को लेकर सभी टीमों के फ्रेंचाइजीज ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वहीं गुजरात टाइटन्स(GT) के पास सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ रुपये बचे हैं। वह ऑक्शन में ज्यादा पैसे खर्च कर सकती है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)के पास 13.15 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। इस ऑक्शन में देखने वाली बात होगी। किस खिलाड़ी पर कौन फ्रेंचाइजीज कितना पैसा लगाने वाली है। ऑक्शन में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिनको खरीदने के लिए आईपीएल की सभी टीमों में होड़ मची हुई है।             

1. रचिन रवींद्र (बेस प्राइस- 50 लाख रुपये): हाल ही में हुए विश्व कप में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी का दम दिखाया। जिसकी वजह से रचिन रवींद को खरीदने के लिए सभी टीमों में जबरदस्त होड़ मच सकती है।

2. ट्रेविस हेड (बेस प्राइस- 2 करोड़): विश्व कप के फाइनल में अपने शानदार से ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन का खिताब दिला दिया। साथ ही वह गेंदबाजी भी कर सकते है। वहीं भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।  

3. गेराल्ड कोएत्जी (बेस प्राइस- 2 करोड़): वनडे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी 23 विकेट अपने नाम किए थे। साथ ही उनके पास लंबे हिट्स मारने की क्षमता है।

4. मिचेल स्टार्क (बेस प्राइस- 2 करोड़): ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को आरसीबी ने रिलीज कर दिया है। जिसके बाद इस ऑक्शन में सभी टीमों में इस खिलाड़ी को अपनी टीम शामिल करने की होड़ बनी हुई है। आरसीबी ने साल 2014 में मिचले स्टार्क को 5 करोड़ में इसे खरीदा था   

5. शार्दुल ठाकुर (बेस प्राइस- 2 करोड़): चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व गेंदबाजी शार्दुल ठाकुर एक बार फिर आईपीएल के ऑक्शन में दिखाई देंगे। भले ही गेंदबाजी में वह महंगे साबित होते हों। लेकिन उनमें विकेट लेने की क्षमता भी है। साथ ही निचले क्रम में बड़े-बड़े छक्के भी लगा सकते है।

Leave a comment