
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से कहा गया कि आने वाली नीलामी दिसंबर के मध्य में अबू धाबी में आयोजित की जाएगी। तीसरी बार ऐसा होगा कि जब आईपीएल की नीलामी विदेश में होगी। इससे पहले 2023 में दुबई और 2024 में जेद्दा में नीलामी आयोजित की गई थी। कहा ये जा रहा है कि नीलामी की संभावित तारीखें 15 या 16 दिसंबर तय की जा सकती है।
फैंस को है नीलामी का इंतजार
BCCI की ओर से जानकारी दी गई कि अबू धाबी को नीलामी स्थल के रूप में अंतिम रूप दिया गया है। ये एक मिनी ऑक्शन होगी, क्योंकि पिछले साल सऊदी अरब में मेगा ऑक्शन हो चुका है। आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने खिताब जीता था। 2008 से खेल रही आरसीबी पहली बार खिताब जीतने में सफल रही थी और अब सभी निगाहें आगामी नीलामी पर हैं।
अबू धाबी क्यों होगी नीलामी?
वहीं, पहले इस नीलामी को भारत में कराने पर चर्चा की गई थी, लेकिन अबू धाबी को इसलिए प्राथमिकता दी गई क्योंकि वहां विदेशी सपोर्ट स्टाफ के लिए सुविधाएं ज्यादा है। खास करके जब कई सदस्य एशेज सीरीज या अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं में व्यस्त हो। इस वजह फिलहाल विदेश में आईपीएल नीलामी आयोजित करने की परंपरा जारी रहने की संभावना बताई जा रही है।
सीएसके और आरआर के बीच हाई-प्रोफाइल ट्रेड
सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों के लिए रिटेंशन की अंतिम तारीख 15 नवंबर तय की गई है। जानकारी के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हाई-प्रोफाइल ट्रेड की संभावना है, जो रिटेंशन डेडलाइन से पहले या उसी दिन तक पूरा हो सकता है। सभी की नजर संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा पर टिकी है। चर्चा है कि दोनों खिलाड़ियों को लेकर सीएसके और आरआर में बात अंतिम स्टेज तक पहुंच गई है।
Leave a comment