
RCB vs DC (KL Rahul):आईपीएल में बीती रात दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेली और टीम को इस सीजन चौथी जीत दिलाई। राहुल ने 53 गेंदों पर 93 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के भी लगाए। साथ ही उन्होंने 93 रनों की पारी खेलते ही इतिहास रच दिया। बता दें कि दिल्ली की टीम अभी एक भी मैच नहीं हारी है।
आईपीएल के इतिहास में केएल राहुल ने सबसे ज्याद 90s बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली है। वॉर्नर के नाम आईपीएल में 6 बार 90s का स्कोर करने में सफलता हासिल की थी। राहुल ने भी उनकी बराबरी कर ली है। वहीं, राहुल भी 6 बार 90s का स्कोर करने में सफल हो गए हैं। उन्होंने कोहली और गेल को पीछे छोड़ दिया है। क्रिस गेल ने आईपीएल में 4 बार 90s का स्कोर किया है। वहीं, विराट कोहली ने अबतक अपने आईपीएल करियर में 5 बार 90s का स्कोर करने में सफलता हासिल की है।
ऐसा करने वाले बने दूसरे विकेटकीपर
केएल राहुल को इस शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’के खिताब से नवाजा गया। इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ एम एस धोनी का नाम शामिल हैं। धोनी के नाम कुल 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने कामयाबी हासिल की है। वहीं, केएल राहुल के नाम 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीते है।
Leave a comment