T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 खत्म हो चुका है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 मई को खेला गया था, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने जीत का परचम लहराते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब आईपीएल समाप्त होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होगी, जिसके लिए टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं।
बता दें कि टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टंइडीज की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसकी शुरूआ 1 जून से होगी। हालांकि टाइमिंग में अतंर के चलते के चलते भारत में टूर्नामेंट की शुरूआत 2 जून से होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट के ग्रुप ए में मौजूद है, जिसमें भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान और आयरलैंड भी शामिल है। टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के स्टेज के सभी मैच अमेरिका में ही खेलेगी। टीम इंडिया टीम विश्व कप का पहला मुकाबला 5 जून, बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया की दूसरी भिड़ंत पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून, रविवार को होगी। यह दोनों ही मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
गौरतलब है कि पहला मैच 5 जून को बुधवार के दिन खेला जाएगा। ये मैच भारत और आयरलैड के बीच नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि दूसरा मैच 9 जून को रविवार के दिन खेला जाएगा। इसमें भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं तीसरा मैच 12 जून के दिन बुधवार को खेला जाएगा। ये मैच भारत बनाम अमेरिका के बीच होगा। साथ ही, चौथा मैच 15 जून यानी की शनिवार के दिन भारत बनाम कनाडा के बीच देखने को मिलेगा, जिसे सेंट्रल ब्रोर्वार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा।
Leave a comment