
नई दिल्ली: आईपीएल 2023की तैयारियां भारत में जोरों शोरों पर है। ऐसे में बीसीसीआई इस बार आईपीएल को और लंबा खींचना चाह रहा था मगर उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। जहां एक तरफ उनकी प्लानिंग में 14दिनों की कटौती हो गई है। वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई ने आईपीएल 2000 23को 4दिन चलाने की योजना बनाई थी। जानकारी के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि आईपीएल का यह सीजन महज 60दिनों का होगा।
विश्व चैंपियनशिप का फाइनल बना वजह
बता दें कि बीसीसीआई की योजनाओं पर पानी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की वजह से फिर गया है। टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7जून से ओवल में खेला जाएगा।आईसीसी नियम के मुताबिक आईसीसी इवेंट से 7दिन पहले और बाद में किसी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सकता है। आईपीएल के पास इस वजह से भी 60दिन की ही विंडो है क्योंकि मार्च में महिला आईपीएल की भी शुरूआत होनी है।
3 महीने में 2आईपीएल करना बना चुनौती
दरअसल एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि महिला आईपीएल और पुरुष आईपीएल का आयोजन करने के लिए हमारे पास 3महीने का ही समय है। इसके साथ ही उनका यह भी कहना है कि तारीख पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। वही इसीलिए हम अभी भी समय देखने की कोशिश कर रहे हैं।
पुरुष आईपीएल के लिए 2महीने का समय
इसके अलावा बीसीसीआई के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती महिला आईपीएल का आयोजन करना है क्योंकि इसका आयोजन केवल 2 महीने के अंदर ही करना होगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह का पहले ही कहना था कि उनके पास केवल ढाई महीने का ही विंडो है मगर अब बोर्ड के सामने अलग ही चुनौती खड़ी हो गई है।
Leave a comment