405 खिलाड़ियों पर भारी है ये 3 क्रिकेटर, जानें IPL ऑक्शन में किसका पलड़ा भारी

405 खिलाड़ियों पर भारी  है ये 3 क्रिकेटर, जानें IPL ऑक्शन में किसका पलड़ा भारी

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 की नीलामी जल्द ही शुरू होने वाली है। जहां एक तरफ ये नीलामी कोच्चि में शुक्रवार को होने वाली ऑक्शन में 405 क्रिकेटरों पर बोली लगेगी। इस मिनी ऑक्शन में 30 विदेशी खिलाड़ी समेत कुल 87 जगह ही भरी जा सकती है और इनमें से भी तीन प्लेयर ऐसे है जिनपर सबे ज्यादा पैसा बरस सकता है। बताया जा रहा है कि बेन स्टोक्स, सैम करन और कैमरन ग्रीन जेसे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 10 फ्रेंचायजी टीमों के बीच होड़ देखने को मिल सकती है।

बता दें कि ऑलराउंडर्स को हमेशा से ज्यादा पैसा मिलता रहा है। आईपीएल नीलामी के इतिहास में अभी तक साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को सबसे ज्यादा 16.25 करोड़ रूपए में खरीदा गया था। अब ये खिलड़ी संन्यास ले चुके है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बेस्ट खिलाड़ी चुने गए सैम करन पर मोटी बोली लगने की संभावना है। वो अभी महज 24 साल के हैं और उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग अव्वल दर्जे की है। वहीं ऑल्ट्रोलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर भी लोगों की निगाहें टिकी हुई है। उन्होंने इस साल के शुरू में भारत में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी का आगाज करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। नीलामी में शामिल अन्य बड़े नामों में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी शामिल हैं। उनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपए है।

जो रूट- सिकंदर रजा भी आईपीएल ऑक्शन में है

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट भी पहली बार आईपीएल ऑक्शन में उतर रहे है। जिंबाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा भी फ्रेंचाइजियों की नजर में होंगे। उन्होंने पिछले 12 महीनों में टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। अब देखना ये है कि किस विदेशी खिलाड़ी पर मोटी रकम बरसने वाली है।

Leave a comment