आज से बाजार में उपलब्ध होगा iPhone 15, जानिए किस स्टोर पर मिलेगा सबसे पहले

आज से बाजार में उपलब्ध होगा iPhone 15, जानिए किस स्टोर पर मिलेगा सबसे पहले

नई दिल्ली: एप्पल ने अपनी नई सीरीज iPhone 15 को 13 सितंबर को को लॉन्च कर दिया है। जिसके बाद फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। जिसके बाद आज से यानि 22 सितंबर से आईफोन 15 स्टोर पर मिलना शुरू हो जाएगा। फिलहाल आपको ये फोन Vijay Sales के स्टोर पर उपलब्ध मिलेगा। साथ ही सभी एप्पल स्टोर पर उपलब्ध होगा। सुबह के समय दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में स्थित एप्पल स्टोर के बाहर लोगों की कतारे देखी गईं।

महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित एप्पल स्टोर BKC के बाहर आई फोन-15 खरीदने के लिए ग्राहकों की लंबी कतार देखी गई। आज से भारत में आई फोन-15 सीरीज की बिक्री शुरू हो रही है। बता दें कि एप्पल कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए आईफोन 15 सीरीज 13 सितंबर को लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने चार मॉडल शामिल किए है। इस सीरीज के फीचर की बात करें, तो इस बार नए आईफोन्स के साथ सैटेलाईट कनेक्टिविटी फीचर दिया जा रहा है, जिसे 2 साल के लिए मुफ्त इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फीचर की मदद से इमरजेंसी में बिना इंटरनेट और सेल्युलर नेटवर्क के लोकल अथॉरिटीसे मदद ली जा सकती है।

आईफोन 15 के फीचर्स

इसके अलावा आईफोन 15 सीरीज में नॉच की जगह डायनेमिक फीचर दिया गया है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मॉडल का साइज 6.1 इंच और आईफोन प्लस, आईफोन प्रो मैक्स मॉडल का साइज 6.7 इंच है। इन दोनों का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। फोन का फ्रंट डिजाइन भी अलग और शानदार है। प्रो मॉडल में टाईटेनियम फ्रेम दिया गया है। साथ ही प्रो मॉडल्स में अलग-अलग कामों को पूरा करने के लिए एक्शन बटन दिया गया है।

Apple iPhone 15 Series का कैमरा

आईफोन 15 और iPhone 15 plus में बैक साइड में दो कैमरों का सेटअप मिलता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। इसके साथ यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में आपको दूसरे कैमरा फीचर्स भी मिलेंगे। Apple iPhone 15 Pro और Pro Max में 48MP का मेन कैमरा मिलेगा। प्रो मॉडल में 3X टेलीफोटो लेंस और प्रो मैक्स मॉडल में 5X ऑप्टिकल जूमिंग फीचर मिलेगा। साथ में 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और मैक्रो कैमरा भी होगा।

Apple iPhone 15 Series की कीमत

  • Apple iPhone 15 की कीमत – 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 799 डॉलर, भारत में कीमत 79,900 रुपये।   
  • Apple iPhone 15 Plus की कीमत – 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 899 डॉलर, भारत में कीमत 89,900 रुपये।
  • Apple iPhone 15 Pro की कीमत – 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 999 डॉलर, भारत में कीमत 1,34,900 रुपये।
  • Apple iPhone 15 Pro Max की कीमत – 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 1199 डॉलर, भारत में कीमत 1,59,900 रुपये।

Leave a comment